-रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मचारी का बेटा निकला अंतराज्यीय गैंग का सरगना

-लूटी गई बाइक बेचने के लिए खोला गया था एक-एक पार्ट, बरामद

PRAYAGRAJ: रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारी का बेटा लुटेरों के गैंग का सरगना निकला। उसके खिलाफ एक दो नहीं कुल तीन आपराधिक केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं। मण्डौर तिराहे से उसे चार गुर्गो के साथ गिरफ्तार किया गया। रविवार रात गिरफ्तार किए गए पांचों लुटेरों ने कई वारदात को कबूल किया। इसमें दस तारीख को वकील से हुई लूट का केस भी शामिल हैं। यह गैंग अन्य राज्यों में भी वारदात को अंजाम दिया करता था।

एसपी ने किया खुलासा

खुलासा करते हुए एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने कहा कि इनके द्वारा लूटी गई बाइक का एक-एक पार्ट अलग कर दिया गया था। बाइक के सारे पार्ट भी बरामद कर लिए गए हैं। पकड़े गए लोगों में हंडिया के मुगराव निवासी जितेंद्र यादव उर्फ लल्ला इस अंतराज्यीय गैंग का सरगना है। उसके पिता राज बहादुर एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं। जितेंद्र के खिलाफ हंडिया, शिवकुटी, नवाबगंज, उतरांव, कोखराज कौशाम्बी सहित अन्य जनपदों व थानों में कुल 30 मुकदमें दर्ज हैं। इसके साथ गैंग के चार गुर्गे जितेंद्र सिंह व रवि पटेल निवासीगण मण्डौर उतरांव व रामजन यादव निवासी महगुपुर उतरांव एवं भदोजी जिले के गोपीगंज नई बस्ती निवासी शमशेर राइन भी गिरफ्तार किए गए। बताया गया कि इनके पास से एक बाइक, एक बाक के खुले हुए पार्ट, दो मोबाइल, दो हजार रुपये और आठ जिंदा बम भी मिले हैं। कोर्ट में पेश कर पुलिस ने सभी जेल भेज दिया।

Posted By: Inextlive