एल्डर कमेटी की वैधता पर 14 को आ सकता है फैसला

वन बार वन वोट पर फैसले के लिए बार अध्यक्ष ने मांगा दो दिन का समय

वन बार वन कोर्ट फॉर्मूला लागू होने के बाद वोटर कितने होंगे? यह स्पष्ट नहीं है। एल्डर कमेटी वैध है या नहीं? इस पर एक तरफ हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही थी तो दूसरी तरफ मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट बार चुनाव का शेडयूल जारी कर दिया गया। इसके मुताबिक तीन अक्टूबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और करीब एक महीने तक चलेगी। हाई कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई 14 सितंबर को होगी।

जनहित याचिका पर चल रही सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएसन कार्यकारिणी चुनाव में सक्रिय वकालत करने वाले सदस्यों की भागीदारी तय करने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर मंगलवार को भी सुनवाई हुई। बार के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कोर्ट से वन बार वन वोट के फार्म की छंटायी के लिए दो दिन का समय मांगा। कोर्ट ने इसी के आधार पर सुनवाई की डेट दो दिन बाद की लगाई। वरिष्ठ अधिवक्ता वीसी मिश्र ने एल्डर कमेटी के गठन पर आपत्ति की और कहा कि कमेटी का गठन वरिष्ठता के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता रविकान्त की अध्यक्षता में गठित एल्डर कमेटी की 12 सितम्बर की बैठक पर रोक की मांग की। इसे लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई। कोर्ट ने 14 सितम्बर को सभी मुद्दों पर सुनवाई कर आदेश पारित करने को कहा है। इसके विपरीत वरिष्ठ अधिवक्ता रविकान्त की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय कमेटी के दो सदस्यों की बैठक में 27 अक्टबूर को कार्यकारिणी के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई।

14 को उठ सकते हैं सवाल

एल्डर कमेटी का गठन वैध है या नहीं

साढ़े नौ हजार सदस्यों ने वन बार वन वोट का फार्म भरा है

इन पर लिया जाएगा निर्णय कि कहां वोट डालेंगे

तीन साल से कम की सदस्यता रखने वालों को मताधिकार होगा या नहीं

बार का चन्दा जमा करने वाले तथा फार्म भरने वाले सदस्यों को ही मताधिकार का मौका दिया जाए

चुनाव शेड्यूल

3 से 5 अक्टूबर 17 तक नामांकन भरे जायेंगे

6 अक्टूबर को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी

7 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी

9 अक्टूबर को प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी

27 अक्टूबर को सुबह दस से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे

30 अक्टूबर से मतगणना शुरू होगी और एक या दो नवंबर तक पूरे परिणाम जारी किए जाएंगे

(वरिष्ठ अधिवक्ता रविकांत और सतीश त्रिवेदी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसारर)

हाई कोर्ट बार में पद

अध्यक्ष एक

उपाध्यक्ष पांच

वरिष्ठ उपाध्यक्ष एक

महासचिव एक

संयुक्त सचिव प्रशासन एक

संयुक्त सचिव प्रेस एक

संयुक्त सचिव लाइब्रेरी एक

संयुक्त सचिव महिला एक

कोषाध्यक्ष एक

कार्यकारिणी सदस्य 15

कुल पदों की संख्या 28

Posted By: Inextlive