इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया एक वर्ष के अंदर मुकदमे की सुनवाई पूरी करने का आदेश

आठ माह बाद आएंगी जेल से बाहर, एलटी ग्रेड 2018 पेपर लीक प्रकरण की हैं आरोपी

prayagraj@inext.co.in

आठ महीने से जेल में बंद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ। अंजू कटियार को इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत मिल गयी है। कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद उनकी अर्जी पर जमानत मंजूर कर ली है। पेपर लीक के आरोप में सजा व अन्य मुद्दों पर विचार करते हुए कोर्ट ने एक लाख के मुचलके व दो प्रतिभूतियों पर कुछ शर्तो के साथ रिहा करने का आदेश दिया है।

सरकार दे चुकी है मुकदमा चलाने की अनुमति

कोर्ट ने कहा है कि मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। सरकार ने अभियोग चलाने की अनुमति भी दे दी है। इस पर कोर्ट ने एक वर्ष के अंदर मुकदमे की सुनवाई पूरी करने का भी आदेश दिया है। यह आदेश जस्टिस रमेश सिन्हा ने दिया है। एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 का ¨हदी व सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर लीक होने के आरोप में डॉ। अंजू कटियार 30 मई 2019 से जेल में बंद रही हैं। उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित उक्त परीक्षा का पेपर वाराणसी में लीक हुआ था। पेपर लीक प्रकरण की जांच वाराणसी एसटीएफ कर रही है। कोर्ट ने याची को हलफनामा दाखिल कर वचन देने को कहा कि वह अनावश्यक रूप से मुकदमें की सुनवाई स्थगित नहीं करेंगी। साथ ही हर तारीख पर स्वयं या वकील के मार्फत हाजिर रहेंगी।

Posted By: Inextlive