कोरोना को लेकर सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट में जारी, एसएसपी मंगलवार को कोर्ट में तलब

PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा होने के बाद भी मास्क लगाकर न चलने वालों की निगरानी के लिए प्वाइंट आईडेंटीफाई किये जा चुके हैं। इन प्वाइंट्स पर लगी पुलिस टीम चेकिंग कर रही है। इस डिटेल के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट में पेश हुए एसएसपी प्रयागराज की दलील को वकीलों ने खारिज कर दिया। वकीलों ने कहा कि लिस्ट के अनुसार कहीं भी पुलिस की तैनाती नहीं है। कहीं चेकिंग नहीं हो रही है। इस पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की तो एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि वह खुद इसे चेक करेंगे और सुनिश्चित कराएंगे कि चेकिंग प्रापर हो और हर कोई मास्क पहन कर ही निकले। इसके बाद भी कोर्ट ने सुनवाई मंगलवार को जारी रखने का निर्णय लिया और एसएसपी को आदेश दिया कि वे खुद सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित रहें।

पीआईएल पर सुनवाई कर रही कोर्ट

यह आदेश जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और अजित कुमार की बेंच ने क्वारंटाइन सेंटरों की दुर्दशा व अस्पतालों में इलाज की सुविधा को लेकर कायम जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। वकीलों ने कोर्ट को बताया कि दूसरे देशों में वैक्सीन लगने लगी है। लेकिन, भारत में अभी वैक्सीन लगाने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है। इस पर कोर्ट ने केंद्र सरकार के अधिवक्ता से कहा कि वह आइसीएमआर से जानकारी लेकर मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बताएं कि वैक्सीन कब तक उपलब्ध होगी। याचिका की अगली सुनवाई 24 नवंबर को भी होगी।

आईसीएमआर से जानकारी लेकर मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बतावें कि देश में कोरोना वैक्सीन कब तक उपलब्ध होगी।

-इलाहाबाद हाई कोर्ट

Posted By: Inextlive