-कोरोना अलर्ट को देखते हुए श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल ने एहतियातन उठाया कदम

-होम एग्जाम के रिजल्ट स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड करने का लिया निर्णय

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। वहीं कई स्कूलों में बच्चों के होम एग्जाम का रिजल्ट भी अभी बांटे जाने है, लेकिन छुट्टी के कारण उनके वितरण पर भी संकट आ गया है। इसी को देखते हुए सिटी रिनाउंड स्कूल श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल की तरफ से इनिशिएटिव लिया गया है। जिसमें स्कूल के होम एग्जाम का रिजल्ट भी स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिससे बच्चे घर बैठे अपने रिजल्ट स्कूल की वेबसाइट से देख सकेंगे।

23 मार्च को अपलोड होगा रिजल्ट

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देश के बाद स्कूल की प्रिंसिपल रविन्दर बिरदी ने इस संबंध में सभी बच्चों के पैरेंट्स को नोटिस जारी की है। जिसमें उन्होंने बताया कि 23 मार्च की सुबह साढ़े दस बजे तक स्कूल की वेबसाइट पर सभी बच्चों के होम एग्जाम का रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना परिणाम स्कूल की वेबसाइट www.smpps.co.in पर यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। यदि किसी बच्चों को कोई आवश्यकता हो तो वह अपने क्लास टीचर या स्कूल के फोन पर सहयोग ले सकते हैं। बच्चों को स्कूल खुलने के बाद उनके अंकपत्र दिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive