-शहर में शर्तो के साथ खुलेंगे होटल रेस्टोरेंट और मॉल -एडमिनिस्ट्रेशन ने तय की गाइडलाइन फिलहाल बंद रहेंगे सिनेमाहॉल prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: सोमवार को धर्मस्थलों के खुलने के बाद शहर के होटल मॉल और रेस्टोरेंट्स भी खुलेंगे. हालांकि इन्हें कड़ी शर्तो का पालन करना होगा. सोमवार को संगम सभ

-शहर में शर्तो के साथ खुलेंगे होटल, रेस्टोरेंट और मॉल

-एडमिनिस्ट्रेशन ने तय की गाइडलाइन, फिलहाल बंद रहेंगे सिनेमाहॉल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सोमवार को धर्मस्थलों के खुलने के बाद शहर के होटल, मॉल और रेस्टोरेंट्स भी खुलेंगे। हालांकि इन्हें कड़ी शर्तो का पालन करना होगा। सोमवार को संगम सभागार में होटल, मॉल और रेस्टोरेंट ओनर्स के साथ डीएम ने मीटिंग की। इसमें कहा गया कि मॉल, रेस्टोरेंट और होटल खोलने से पहले ओनर्स को प्रशासन को अंडरटेकिंग देनी होगी। इसी के आधार पर जांच होगी। जांच में सबकुछ ओके होने पर ही परमिशन मिलेगी। मीटिंग में जिलाधिकारी ने कहा कि रिटेन अंडरटेकिंग सभी के लिए मस्ट है। चाहे इसमें दो दिन लगें या चार दिन।

नहीं बढ़ेगी टाइम लिमिट

मीटिंग में होटल और रेस्टोरेंट ओनर्स ने क्लोजिंग टाइम रात नौ के बजाए दस बजे करने की मांग की। लॉजिक था कि नौ बजे बंद करने का मतलब आठ बजे के बाद कस्टमर्स अलाउ न करना। ऐसे में घाटा होगा। लेकिन इस पर डीएम ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि होटल, रेस्टोरेंट और मॉल रात नौ बजे तक ही ओपन करने की छूट होगी।

रौनक लौटने में लगेंगे कुछ दिन

होटल, मॉल और रेस्टोरेंट्स ओपन होने की परमिशन भले मिल गई है। लेकिन यह तत्काल नहीं खुलने जा रहे हैं। अंडरटेकिंग की जांच में ही तीन से चार दिन का समय लगेगा। वहीं सेनेटाइजेशन वगैरह और नए सिरे से इंतजाम करने में भी कुछ वक्त लगना तय है। ऐसे में माना जा रहा है 11-12 जून के बाद ही इन जगहों पर रौनक लौटेगी।

इन नियमों का करना होगा पालन

-हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में होटल, रेस्टोरेंट, मॉल खोलने की परमिशन नहीं।

-एंट्री और अदर इंपॉर्टेट प्वॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में होना मस्ट।

-बिना मास्क लगाए किसी भी कस्टमर को एंट्री अलाउड नहीं होगी।

-लोग ग्रुप में न आएं और भीड़ न लगाएं, इसका रखना होगा ख्याल।

-शॉपिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो होती रहे, यह भी ध्यान रखें।

-एयरकूल्ड मॉल, कॉम्प्लेक्स और शोरूम का टेम्प्रेचर 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच ही होना चाहिए

मॉल, फूडकोर्ट और रेस्टोरेंट के लिए जरूरी नियम

-मॉल के फूड कोर्ट में भीड़ न लगे इसका ध्यान रखना होगा।

-सिटिंग प्लान इस तरह से हो कि सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन रहे।

-फूड ऑर्डर और पेमेंट के दौरान कांटेक्टलेस और कैशलेस व्यवस्था बनानी होगी।

-कस्टमर के टेबल छोड़ते ही टेबल को सेनेटाइज करना होगा

-रेस्टोरेंट में डिस्पोजल मेन्यू का प्रयोग किया जाएगा

-रेस्टोरेंट में क्षमता के अनुसार 50 परसेंट कस्टमर ही एक बार में बैठाए जा सकेंगे

होटल के लिए रूल्स

-होटल के रिसेप्शन पर गेस्ट को आई कार्ड के साथ ट्रैवेल हिस्ट्री देनी होगी। स्व-घोषणा पत्र भी लिया जाएगा।

-पेमेंट कांटैक्टलेस होगा, क्यूआर कोड, ऑनलाइन फार्म, डिजिटल पेमेंट ई-वॉलेट को अपनाना अनिवार्य होगा।

-होटल में गेस्ट को भेजने से पहले उनके सामान को सेनेटाइज करना होगा।

-गेस्ट को कवर, फेस मास्क, ग्लब्स और हैंड सेनेटाइजर देना होगा।

-होटल में डाइनिंग की जगह रूम सर्विस पर ज्यादा फोकस करना होगा।

होटल, रेस्टोरेंट और मॉल गवर्नमेंट द्वारा तय गाइडलाइंस के अनुसार ही खुलेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही संक्रमण का खतरा रोकने के लिए हर निर्देश का पालन करना होगा। रूल फॉलो न करने वालों के साथ सख्ती से निबटा जाएगा।

-भानुचंद्र गोस्वामी,

डीएम, प्रयागराज

एडमिनिस्ट्रेशन ने रिटेन अंडरटेकिंग के बाद ही होटल-रेस्टोरेंट ओपेन करने के लिए कहा है। मंगलवार तक फॉर्म मिलेगा। इसे भरकर देने के बाद मजिस्ट्रेट जांच करेंगे। इसमें दो-तीन दिन का समय लग जाएगा। 11 या 12 जून से ही सभी नॉ‌र्म्स के साथ होटल-रेस्टोरेंट ओपेन हो पाएंगे।

-सरदार जोगिंदर सिंह

अध्यक्ष, इलाहाबाद होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

मॉल्स मंडे को ओपेन जरूर हुए, अभी सेनेटाजेशन का काम चल रहा है। इसमें एक-दो दिन का समय लग जाएगा। पहले दिन कुछ कस्टमर पहुंचे, जो व्यवस्था देख कर लौट गए। एडमिनिस्ट्रेशन का आदेश होगा तो रिटेन अंडरटेकिंग दिया जाएगा।

-संजीव अग्रवाल

ओनर, विनायक सिटी सेंटर, सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive