-अंतिम दिन डीप लर्निग इन वायरलेस पर चर्चा

-इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित हुआ था सम्मेलन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मोतीलाल नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान यानी एमएनएनआईटी में चल रहे तीन दिवसीय इंटरनेशनल सम्मेलन का समापन हो गया। इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित सम्मेलन के आखिरी आईआईआईटी के प्रोफेसर शेखर वर्मा मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने डीप लर्निग इन वायरलेस पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि डीप लर्निग की हेल्प से वायरलेस कम्यूनिकेशन में आने वाली प्रॉब्लम्स को खत्म किया जा जा सकता है। डीप लर्निग के प्रयोग से कोलिजन दर, चैनल होल्डिंग का समय, राउटिंग को दूर किया जा सकता है। यह बहुत ज्यादा लाभदायक होगा। कांफ्रेंस के दौरान पांच गेस्ट ने अपने व्याख्यान दिए। इस कांफ्रेंस के दौरान देश-विदेश से कई एक्सप‌र्ट्स आए हुए थे। इन सभी ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।

65 पेपर किए गए प्रस्तुत

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन वीसीएएस-2019 के दौरान कुल 65 रिसर्च पेपर भी प्रजेंट किए गए। इसके साथ ही तीन वर्कशॉप और एक ट्यूटोरियल सेशन भी ऑर्गनाइज किया गया। इसमें कांफ्रेंस में रजिस्टर्ड मेंबर्स को टेक्निकल फील्ड में नए आयाम पर पहुंचने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो। राजीव त्रिपाठी ने वर्कशॉप की ऑर्गनाइजिंग कमेटी की तारीफ करते हुए पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट दिए गए। कांफ्रेंस में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive