-शासन ने जेल प्रशासन से नैनी जेल में बंद कुख्यात बंदियों की मांगी थी लिस्ट

PRAYAGRAJ: शासन के आदेश के बाद जेल प्रशासन ने नैनी जेल में बंद सात कुख्यात बंदियों को जिले से बाहर की पांच जेलों में शिफ्ट कर दिया। भेजे गए सातों कुख्यात बंदियों की गतिविधियां जेल के अंदर संदिग्ध थीं। इसके चलते जेल प्रशासन लगातार शासन ने शिकायत कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद शासन ने जेल में बंद कुख्यात बन्दियों की सूची मांगी थी। इस पर कुख्यात बंदियों की लिस्ट बनाकर भेजी गई गयी थी। गुरुवार को शासन के आदेश आने के बाद जेल प्रशासन ने सात बंदियों को गैर जनपद के पांच जेलों में भेजा गया।

यह सात भेजे गए अन्य जेल

वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रेमनाथ पांडेय ने बताया कि सूची में शामिल बंदियों में सलमान पुत्र अंसार निवासी कसारी-मसारी को कौशांबी, फारुख पुत्र रमजान निवासी बादशाही मंडी को कौशांबी, अकरम पुत्र रहीम निवासी पोंगहट धूमनगंज को बांदा, बच्चा उर्फ रूपचंद पुत्र कल्लू पासी निवासी गढ़वा धूमनगंज को प्रतापगढ़, अशरफ पुत्र मकबूल निवासी हरवारा धूमनगंज को चित्रकूट, पंकज पुत्र सूर्य नारायण निवासी कोडराजीत बाघराय प्रतापगढ़ को मीरजापुर और फरहान पुत्र अनीस पहलवान निवासी लाल विहार कॉलोनी बमरौली को चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया।

Posted By: Inextlive