-करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं ने विधि-विधान के साथ करवा चौथ पर किया चंद्रमा का पूजन

-तैयारियों में बीता दिन, शाम से ही होने लगा चंद्रोदय का इंतजार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: करवा चौथ का त्योहार बुधवार को परंपरा और उल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण के बावजूद महिलाओं ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी। सुहागिनों ने कार्तिक कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि पर पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु के लिए मां लक्ष्मी से आशीर्वाद मांगा। इसके पहले व्रती महिलाएं भोर से अपनी सुविधा के अनुसार संगम, गंगा व यमुना घाट पहुंचने लगीं। सूर्योदय के बाद स्नानार्थियों की संख्या हजारों में पहुंच गई। स्नान-दान के साथ घाट पर पूजन करके करवा चौथ का व्रत निर्विघ्न पूर्ण होने व अखंड सौभाग्य की कामना पूर्ति के लिए संकल्प लिया। दोपहर से ही महिलाएं फैमिली मेंबर्स के साथ रात के पूजन और उसके लिए प्रसाद बनाने की तैयारी में जुट गई। शाम होते ही व्रती महिलाएं चंद्रोदय का इंतजार कर करने लगीं।

खूब चला सेल्फी का दौर

करवाचौथ पर इस बार कोरोना ने लोगों को काफी संयमित कर दिया। यही वजह रही कि व्रत का पूजन करने के बाद घरों में महिलाओं ने फैमली मेंबर्स के साथ सेल्फी ली और उसके लगातार सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस पर लगाती रही। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। हर कोई अपने करवा चौथ को स्पेशल बनाने में जुटा रहा। वहीं जिन महिलाओं के पति दूसरे शहरों में थे, व्रत के बाद उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए उनको देखकर अपना व्रत पूरा किया।

Posted By: Inextlive