1300 से कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

PRAYAGRAJ: शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। शुक्रवार के यह संख्या 1300 से घटकर 1264 पर पहुंच गई। राहत की बात यह रही कि 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नही हुई। संक्रमितों की संख्या पुन: सौ से कम दर्ज की गई। कुल 92 पाजिटिव सामने आए और 123 मरीज डिस्चार्ज किए गए। कुल मिलाकर दिनभर में 5031 सैंपल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पाजिटिव केसेज कम होने के बावजूद सैंपल की संख्या कम नही की जाएगी।

एक नजर में जांच

टोटल टेस्ट- 5031

पब्लिक की जांच- 4807

एंटीजन जांच- 3032

आरटीपीसीआर- 1775

प्राइवेट लैब- 97

ट्रूनाट- 127

ये हो गए संक्रमित

शुक्रवार को संक्रमित होने वालों में रेलवे हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स, रेलवे लोको पायलट, सीबीडीटी के सीनियर आडिटर, कोरांव सीएचसी के बीएचडब्ल्यू, मेजा एनटीपीसी के इंजीनियर, सिचाई विभाग के एक्जेक्यूटिव इंजीनियर, यूनाइटेड हॉस्पिटल के एलटी, वात्सल्य हॉस्पिटल के ईएनटी सर्जन, होटल मिलन के मैनेजर और एसआरएन हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर शामिल रहे। सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

हमारी ओर से अधिक से अधिक जांच की जा रही है। मरीजों की संख्या भले ही कम हो लेकिन जांच की संख्या में कमी नही की जाएगी।

डॉ। ऋषि सहाय,

नोडल कोविड 19

Posted By: Inextlive