-कई मोहल्लों में वाटर सप्लाई बाधित होने पर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने पब्लिश की थी न्यूज

PRAYAGRAJ: शहर में पेयजल आपूर्ति में बरती जा रही लापरवाही पर मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सख्ती बरती है। उन्होंने शुक्रवार को नगर निगम में बैठक कर इस मामले में अधिकारियों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि गर्मी के पहले शहर के तमाम मोहल्लों में पैदा हुए पानी के संकट का निवारण जल्द से जल्द किया जाए। अन्यथा भविष्य में जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

हमने उठाया था मुद्दा

बता दें कि दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने शुक्रवार को 'गर्मी आई भी नहीं पानी का संकट' नाम से खबर पेज नंबर पांच पर पब्लिश की थी। इस खबर के जरिए कई मोहल्लों में वाटर सप्लाई की क्राइसिस के बारे में बताया था। इस प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए मेयर ने तत्काल बैठक बुलाकर अधिकारियों की क्लास लगाई। बैठक में पार्षदों ने अपनी समस्याओं को मेयर के सामने रखा। इस दौरान मेयर ने कहा कि अल्लापुर, बिस्मिल मार्ग, बांगड़ धर्मशाला, अलोपीबाग, बाघंबरी गददी, जवाहर लाल नेहरू, पुरानी जीटी रोड से रामलीला पार्क तक पाइप लाइन में सुधार और मरम्मत का क्यो नहीं किया जा रहा है। जबकि कई जगह नए पाइप लाइन की जरूरत है।

Posted By: Inextlive