चौक जामा मस्जिद में जुमे की नमाज को जुटे अकीदतमंद

नमाज के बाद कोरोना वायरस से बचाव के लिए मांगी दुआ

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हर तरफ कदम उठाए जा रहे है। संक्रमण बचने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को जुमा की नमाज के मौके पर चौक जामा मस्जिद में नमाज अता की गई। दोपहर की नमाज में बड़ी संख्या में अकीदतमंद नमाज में शामिल हुए। नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने हाथों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता वाले पोस्टर लेकर लोगों के स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी।

बा जमात नमाज पर रोक

शिया धर्मगुरु की अपील पर शुक्रवार को चक जीरो रोड स्थित शिया जामा मस्जिद में जुमा की बा जमात नमाज नहीं हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै। मो। अस्करी के मुताबिक लखनऊ के शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी की पहल पर जीरो रोड चक स्थित शिया जामा मस्जिद में मौलाना हसन रजा जैदी ने सुबह मैसेज भेज कर लोगों को आगाह कर दिया था की इस जुमा और अगले जुमा को जामा मस्जिद चक में बा जमात नमाज नहीं अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वॉयरस के महामारी का रूप ले लेने को आधार मानते हुए लोगों से सतर्कता बरतने का भी आवाह्न किया गया है। करामत की चौकी करैली में मस्जिद बीबी खदीजा मे मौलाना रजी हैदर साहब की कयादत में होने वाली जुमे की नमाज को मुलतवी कर घरों में नमाज अदा करने की हिदायत दी। मस्जिद के केयर टेकर आमिर रिजवी ने भी सुबह ही लोगों को इस सम्बन्ध में मैसेज द्वारा आगाह कर दिया था।

Posted By: Inextlive