सेशन 2020-21 में 11वीं से लागू होगा एनसीईआरटी सिलेबस

12वीं के लिए इस बार पिछले पाठ्यक्रम की व्यवस्था रहेगी लागू

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड में एनसीईआरटी सिलेबस लागू होने के बाद से ही लगातार अलग-अलग विषयों में बदलाव की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में यूपी बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट के कामर्स में भी एनसीईआरटी सिलेबस की व्यवस्था लागू कर दी गई। बोर्ड की ओर से मौजूदा सत्र 2020-21 से 11वीं कामर्स में भी एनसीईआरटी सिलेबस को लागू किया गया है। इस बारे में शासन की ओर से बोर्ड सचिव को निर्देश जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट कामर्स में एनसीईआरटी सिलेबस लागू होने के बाद आगे की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी स्टूडेंट्स को सीबीएसई के स्टूडेंट्स से बराबरी का मौका मिलेगा। हालांकि इस बार 12वीं में एनसीईआरटी सिलेबस को लागू नहीं किया गया है। 12वीं के स्टूडेंट्स इस बार पुराने सिलेबस के अनुसार ही बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

आप्शनल सब्जेक्ट के लिमिटेड आप्शन

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट में एनसीईआरटी सिलेबस लागू किए जाने के बाद स्टूडेंट्स के पास दो आप्शनल सब्जेक्ट लेने का आप्शन रहेगा। नई व्यवस्था के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए तीन अनिवार्य विषय रहेगे। इसमें सामान्य हिंदी, व्यवसाय अध्ययन और लेखाशास्त्र शामिल है। जबकि अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, गणित और कम्प्यूटर में से दो आप्शनल सब्जेक्ट का चयन स्टूडेंट्स को करना होगा। जबकि पुरानी व्यवस्था के अनुसार स्टूडेंट्स को अनिवार्य विषय के रूप में हिंदी अथवा सामान्य हिन्दी, बहीखाता तथा लेखा शास्त्र, व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार लेना पड़ता था। वहीं आप्शनल सब्जेक्ट के रूप में अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य भूगोल, अधिकोषण तत्व, औद्योगिक संगठन, गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी, कम्प्यूटर, बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार के साथ ही मानविकी वर्ग के विषय में से कोई एक विषय लेने की व्यवस्था थी। इसके साथ ही पुरानी व्यवस्था में अर्थशास्त्र तथा वाणिज्यक भूगोल वाले स्टूडेंट्स मानविकी वर्ग से अर्थशास्त्र विषय नहीं ले सकते थे। वहीं कम्प्यूटर विषय लेने वाले स्टूडेंट्स मानविकी वर्ग से कम्प्यूटर विषय नहीं ले सकते थे।

Posted By: Inextlive