इविवि में दिशा छात्र संगठन ने नोंटबंदी के खिलाफ बांटे पर्चे

ALLAHABAD: दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा द्वारा फ्राइडे को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में केंद्र सरकार द्वारा की गयी नोटबन्दी के विरोध में विवि परिसर तथा कक्षाओं में अभियान चलाकर पर्चे बांटे गये। संगठन के विवेक ने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से चलें तो देश में कुल काला धन का 06 प्रतिशत नकदी के रूप में हैं। विदेशों में जमा लाखों करोड़ के काले धन की बात ही अलग है। नोटबंदी से इस नकदी का बहुत छोटा हिस्सा ही निकल पाएगा। क्योंकि काले धन के असली खिलाडि़यों को उसे सफेद करने का सारा तिकड़म पता है। ऐसे में कुल मिलाकर इन सारे सुधारों का बोझ आम जनता को ही उठाना पड़ेगा। इसमें अंगद, विकास, प्राची, प्रतिभा, विवेक, अंजलि, अमित, नीशू आदि शामिल रहे।

मंहगी शिक्षा पर सरकार को घेरा

उधर, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के जेके मेहता पार्क में परिसर सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें परिसर में अकादमिक बेहतरी तथा सामाजिक न्याय के सवाल पर अभियान चलाने का ऐलान किया गया। एसएफआई के प्रदेश सचिव विकास स्वरुप ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें शिक्षा तक सबकी पहुंच के लिए कोई काम नहीं कर रहीं। शिक्षा लगातार मंहगी और कठिन होती जा रही है। शिक्षा सुधारों के नाम पर सीबीसीएस और सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जा रहा है। इससे छात्रों को दिक्कतें हो रही हैं। इसमें पूर्व प्रदेश सचिव अखिल विकल्प, फिरोज वारसी, प्रिया जौहरी, तोषी, रत्नेश, राजेन्द्र, आशीष सरोज, दिनेश सरोज आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive