-शेष कॉलोनियां छह महीने के अंदर होंगी नगर निगम के हवाले

PRAYAGRAJ: नए फाइनेंशियल 2020-21 के बजट पर चर्चा के साथ ही अन्य प्रस्तावों पर स्वीकृति एवं विचार के लिए प्रभारी कमिश्नर एवं डीएम भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में पीडीए बोर्ड की मीटिंग आयोजित की गई। इसमें प्रस्तुत बजट स्पष्ट न होने पर अगली मीटिंग में बजट प्रस्तुत किए जाने का आदेश दिया गया। पीडीए अधिकारियों ने पंद्रह अप्रैल तक सुलेमसराय स्थित पीडीए की नीम सराय आवास योजना और जाह्नवी पुरम आवास योजना को नगर निगम को हस्तांतरित करने और छह महीने के अंदर अन्य सभी आवास योजनाओं को पीडीए को हस्तांतरित किए जाने की जानकारी दी।

झूंसी में बनेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप

प्राधिकरण बोर्ड द्वारा फाइनेंशियल ईयर-2020-2021 का बजट प्रस्तुत किया गया, जिसे अधिक स्पष्ट करते हुए अगली बोर्ड मीटिंग में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। वहीं पीडीए के कार्यो पर ब्रेक न लगने पाए, इसलिए तीन महीने की स्वीकृति प्रदान की गई। न्यू सन सिटी कन्सोर्शियम द्वारा अंदावा झूंसी में 25 एकड़ भूमि पर इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने का डीपीआर बोर्ड मीटिंग में रखा गया। जिसे स्वीकृति प्रदान की गई। लेकिन यह भी हिदायत दी गई कि रेलवे, ग्राम सभा, तालाब की प्रतिबंधित जमीन शामिल न हो, इसकी जांच कर ली जाए। कहा गया कि संपत्तियों की बुकिंग ले आउट स्वीकृति के बाद ही किया जाए। मीटिंग में पीडीए वीसी टीके शिबु, नगर आयुक्त रवि रंजन, पीडीए सचिव दयानंद प्रसाद, नामित सदस्य राजेंद्र मिश्र, रणजीत सिंह व कमलेश कुमार मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive