-हाईवे पर तीन दिन पूर्व पकड़ी गई ट्रक में थी एक हजार पेटी शराब -सरायइनायत पुलिस द्वारा बरामदगी दिखाई गई 666 पेटी कहां गई 334 पेटी शराब PRAYAGRAJ: सरायइनायत पुलिस द्वारा तीन दिन पूर्व पकड़ी गई शराब में खेल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने जिस डीसीएम ट्रक को पकड़ा था उसमें एक हजार पेटी शर

-हाईवे पर तीन दिन पूर्व पकड़ी गई ट्रक में थी एक हजार पेटी शराब

-सरायइनायत पुलिस द्वारा बरामदगी दिखाई गई 666 पेटी, कहां गई 334 पेटी शराब

PRAYAGRAJ: सरायइनायत पुलिस द्वारा तीन दिन पूर्व पकड़ी गई शराब में खेल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने जिस डीसीएम ट्रक को पकड़ा था उसमें एक हजार पेटी शराब मौजूद थी। लेकिन बरामदगी केवल 666 पेटी शराब की दर्शाई गई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि 334 पेटी शराब जमीन पी गई या फिर आसमान। पकड़े गए ट्रक चालक को थाने ले जाने के बावजूद पुलिस ने करीब साढ़े बारह बजे छोड़ दिया। इसको लेकर भी लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। खुद इस बात का खुलासा खुद चालक ने किया है। शराब को वैध बताते हुए चालक ने दिए गए कागजात को पुलिस द्वारा न देखे जाने का भी आरोप लगाया है।

थाने ले जाने के बाद छोड़ा गया चालक

पुलिस द्वारा क्षेत्र के बगई कला हाईवे पर एक डीसीएम ट्रक में कुल 666 पेटी शराब पकड़ी गई थी। ट्रक को चालक मध्य प्रदेश के एमजी मार्ग स्थित भौरासा निवासी राम प्रसाद लेकर आ रहा था। चालक के मुताबिक उसने साउथ आसान रोड कैरियर्स नामक ट्रांसपोर्ट द्वारा एसोसिएटेड एल्कोहल एण्ड डेवरीज लिमिटेड खोड़ी बख्तर जिला सरगौन एमपी से एक हजार पेटी बाम्बे स्पे। व्हिस्की लादा था। इसे लेकर वह चंगतन स्टेट अरुणाचल प्रदेश जा रहा था। दिल्ली कोलकाता हाईवे के जौनपुर रोड बाईपास के पास ढाबे पर ट्रक खड़ी कर खाना खाया। इसके बाद आगे बढ़ने के लिए ट्रक बैक कर रहा था कि इस बीच पलट गई। मौके पर डॉयल 112 व थाना पुलिस पहुंची। शराब सहित गाड़ी के कागजात दिखाए जाने के बाद ट्रक सहित उसे पुलिस थाने ले गई। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पुलिस ने चालक को छोड़ दिया। इसके बाद ट्रक में 666 पेटी शराब बरामदगी बताई गई।

हमें बताया गया था कि ट्रक पलटने के बाद पुलिस पहुंची तो ग्रामीण शराब ले जा रहे थे। कुल 666 पेटी शराब की बरामदगी बताई गई थी। यदि चालक ने शिकायत की है और एक हजार पेटी बता रहा है तो इसकी छानबीन की जाएगी।

-उमेश शर्मा, सीओ फूलपुर

Posted By: Inextlive