361 पदों पर अभ्यर्थी पेश करेंगे दावेदारी

361 पदों की भर्ती निकाली गई है यूपीपीएससी की ओर से आरओ/एआरओ-2016 के तहत।

20 सितंबर को हुआ लोकसेवा आयोग ने आरओ/एआरओ-2016 प्री का आयोजन।

823 सेंटर्स पर दो पालियों में हुई थी परीक्षा प्रदेश के 17 जिलों में बनाए गए।

3,85,122 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था इसमें।

1,40,301 थी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या।

28 अक्टूबर को जारी किया गया था आरओ-एआरओ 2016 प्री का रिजल्ट।

5,754 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे इसमें मेंस के लिए कुल।

-आरओ-एआरओ 2016 मेंस में शामिल होंगे 5,754 अभ्यर्थी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आरओ-एआरओ परीक्षा 2016 मेंस का शेड्यूल शुक्रवार को लोकसेवा आयोग ने जारी कर दिया। मेंस का आयोजन 22 व 23 दिसंबर को प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में बनाए गए सेंटर्स पर होगा। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन फार्म 23 नवंबर तक भरना होगा। जबकि ऑनलाइन भरे फार्म का प्रिंट निकालकर समस्त एजुकेशनल डॉक्यूमेंट, प्रमाण पत्र के साथ एक दिसंबर तक आयोग भेजने की लास्ट डेट फाइनल की गई है। आवेदन करते समय अभ्यर्थी तीन में से जिन जिलों का चयन करेंगे, मेंस के लिए अभ्यर्थी को उसी जिले में सेंटर आवंटित होगा।

ऐसे होगा एग्जाम

22 दिसंबर को प्रथम सत्र में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ) का पेपर होगा।

दूसरे सत्र में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक प्रथम खंड में ढाई घंटे तक सामान्य हिंदी एवं आलेखन (परंपरागत) की परीक्षा होगी।

द्वितीय खंड में 30 मिनट में सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण (वस्तुनिष्ठ) की परीक्षा कराई जाएगी।

23 दिसंबर को सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक हिंदी निबंध (परंपरागत) का पेपर होगा।

Posted By: Inextlive