-नाबार्ड की तरफ स्वयंसहायता समूह की महिलाओं ने की खोआ की बिक्री

-खोआ, गुझिया, पापड़, चटनी, अचार, मुरब्बा आदि वस्तुओं का विक्रय

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: ई-पहल खोआ मेला 2020 का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने शुक्रवार से शुरू हुआ। खोआ मेले का आयोजन ई पहल संस्था के सहयोग से नाबार्ड की ओर से प्रायोजित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा मेले में कुल 16 स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें होली के त्योहार के लिए खोआ, गुझिया, पापड़, चटनी, अचार, मुरब्बा आदि वस्तुओं का विक्रय किया जा रहा है। मेले में विक्रय हो रहे सभी सामानों में पूरी शुद्धता का ध्यान दिया जा रहा है। ई पहल संस्था के निदेशक डॉ। गोपाल ने बताया कि मेला 9 मार्च तक आयोजित होगा।

पुस्तिका का विमोचन

इस अवसर पर पुस्तिका का विमोचन डीडीएम नाबार्ड अमित कुमार किया। शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जम्मू के सुनील कुमार पुस्तिका को संपादित किया। एनआरएलएम अजीत कुमार सिंह, एलडीएम बैंक ऑफ बड़ौदा ओएन सिंह, आरबीडीएम बीओबी आरआर सिंह, मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश यादव व संजय सिंह, समाजसेवी अशोक जैन आदि मौजूद रहे। क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण बैंक सोरंग सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन सुधीर त्रिवेदी ने किया।

Posted By: Inextlive