-प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित शौचालय का किया उद्घाटन

PRAYAGRAJ: उप्र सरकार के प्रवक्ता और सूक्ष्म व लघु उद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बुधवार को मदारीपुर गांव में इंटरलाकिंग व नाली निर्माण का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी गांव के विकास में कृतसंकल्पित हैं। 12 दिसंबर को सभी तरह के पेंशन आदि समस्याओं को लेकर अधिकारियों के कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिससे सरकार की योजनाओं से लाभांवित होकर अपने जीवन को स्वावलंबी बना सकें। इसके बाद उन्होंने बिसौना गांव के प्राथमिक विद्यालय में नेस्ले इंडिया लिमिटेड सीएसआर योजना के तहत निर्मित शौचालय का उदघाटन भी किया। उन्होंने कहा कि स्कूल मं सभी कक्षाओं में टाइल्स और आधुनिक शौचालय बन जाने से बच्चों को शर्मिदगी का सामना नहीं करना होगा।

नब्बे हजार को प्रशिक्षण देने की योजना

सर्किट हाउस में बैठक के दौरान सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और पीएम-सीएम योजना से महिलाओं को जोड़ना उनको स्वावलंबी बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि स्वयंसहायता समूह को मुद्रा लोन से सस्ते ब्याज पर धन मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि 90 हजार को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अधिकारीगण लोगों को स्कीमों के बारे में जानकारी दें। उनको इन योजनाओं से जोड़ा जाए। स्वयं सहायता समूह की जैसे पापड़, जैम, अचार, जैली, आदि घर पर ही बनाकर कैसे आर्थिक प्रगति प्राप्त की जा सकती है। इसका विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाना है। उपायुक्त प्रयागराज ने बताया कि शहर पश्चिमी में झलवा में पिछले दिनो कैंप लगाया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 11 लाभार्थियों को वित्त पोषित किया गया।

Posted By: Inextlive