जिले के टॉपर्स

10वीं

प्रांजलि सिंह, एसएमसी 99.2 परसेंट

12वीं

श्रवण जायसवाल, सेंट जोसफ कॉलेज 99 परसेंट

-सीआईएसई के 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का सबसे बड़ा असर बोर्ड परीक्षाओं पर पड़ा। सीबीएसई और सीआईएससी की बोर्ड परीक्षाएं बीच में ही स्थगित करनी पड़ीं। सीआईएससी की ओर से बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को पहले के परफार्मेस के आधार पर प्रमोट किया गया है। शुक्रवार को जारी परीक्षा परिणामों के अनुसार दसवीं में सेंट मेरीज कॉन्वेंट की स्टूडेंट्स प्रांजली सिंह 99.2 अंक हासिल कर डिस्ट्रिक्ट टापर बनीं। वहीं इंटरमीडिएट यानी आईएससी में सेंट जोसफ के श्रवण जायसवाल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किया।

रिजल्ट जारी होने के साथ लगी होड़

शुक्रवार को तय शिड्यूल के अनुसार बोर्ड के परीक्षा परिणाम दोपहर तीन बजे जारी हुए। इसके बाद स्टूडेंट्स के साथ ही स्कूलों में भी अपने यहां का रिजल्ट देखने और टॉपर खोजने की होड़ मच गई। हर स्कूल खुद के शानदार रिजल्ट के दम पर सबसे बेहतर होने का दावा करता रहा। शाम तक डिस्ट्रिक्ट के टॉपर्स की जानकारी हो सकी। इसमें दसवीं में एसमएसी और 12वीं में सेंट जोसफ स्कूल एंड कॉलेज ने बाजी मारी।

12वीं में प्रमुख स्कूलों के टॉपर्स

सेंट जोसफ कॉलेज

साइंस सुयश त्रिपाठी 97.75 परसेंट

कॉमर्स श्रवण जायसवाल 99 परसेंट

आर्ट आर्यन सिंह 93.50 परसेंट

एसएमसी

साइंस कीर्ति अग्रवाल 97.5 परसेंट

कॉमर्स रिद्म पाण्डेय 97.5 परसेंट

आर्ट कात्यायनी मिश्रा 96.75 परसेंट

जीएचएस

साइंस शिफा 95.25 परसेंट

कॉमर्स काव्या सिंह 96.25 परसेंट

आर्ट श्रद्धा 96.50 परसेंट

बिशप जॉनसन स्कूल एंड कालेज

साइंस उज्जवल कुमार त्रिपाठी 96 परसेंट

कॉमर्स प्रज्ञा 94.75 परसेंट

आर्ट तनुजा सिंह 94.75 परसेंट

ये हैं असेसटमेंट स्कीम के फैक्टर

-बोर्ड परीक्षाओं में बेस्ट तीन पेपर के अंक पर औसत अंक

-सब्जेक्ट इंटर्नल असेसमेंट दसवीं क्लास के लिए सब्जेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क

-पर्सेटेज सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट या पर्सेटेज सब्जेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क

वेबसाइट के जरिए होगा पुनर्मूल्यांकन

-इस बार काउंसिल ने सीधे वेबसाइट के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन का विकल्प रखा है।

-स्टूडेंट्स के पास अपनी आंसर कॉपी के पुनर्मूल्यांकन के लिए एक विकल्प होगा।

-पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के दिन से लेकर 6 दिनों बाद तक ही किए जा सकते है।

-यानी 10 जुलाई 2020 से 16 जुलाई 2020 तक आवेदन करने का विकल्प होगा।

-यह सुविधा सिर्फ उन स्टूडेंट्स के लिए होगी, जिन्होंने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया है।

-10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को प्रति पेपर 1000 पुनर्मूल्यांकन शुल्क लिया जाएगा।

रिवाइज्ड असेसमेंट का मिला है मौका

सीआईएससीई ने इस बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के साथ ही स्टूडेंट्स को रिवाइज्ड असेसमेंट का मौका भी स्टूडेंट्स को दिया है। 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपने मा‌र्क्स को इंप्रूव करने के लिए दोबार परीक्षा देना चाहते हैं तो उन्हें भी परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। हालांकि यह ऑप्शनल एग्जाम मौजूदा कोरोना महामारी को लेकर चल रही परिस्थितियों के ठीक होने के बाद ही आयोजित होगी।

Posted By: Inextlive