-22 मार्च से बंद चल रहे थे सिटी के जिम, पहले दिन गिनती के ही खुले

-गाइडलाइंस के अनुसार स्ट्रक्चर बदलने में लगेंगे 10 से 15 दिन

-बदलाव से बढ़ जाएगा बर्डेन, इंवेस्टमेंट भी बढ़ेगा

PRAYAGRAJ: अनलॉक थ्री में पांच अगस्त से जिम और योग संस्थान खोलने का आदेश जारी हो चुका है। लेकिन इसके लिए जारी की गई गाइडलाइंस इतनी सख्त हैं कि जिम संचालकों के पसीने छूट जा रहे हैं। यही वजह रही कि पहले दिन गिनती के ही जिम ओपन हुए। जिम संचालकों का कहना है कि गाइडलाइंस के हिसाब से चेंजेज करने में कम से कम 15 दिन लगेंगे। बुधवार को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने कुछ जिम संचालकों से बात की। उनका कहना था कि बदलाव करने में इंवेस्टमेंट भी करने पड़ेंगे।

फॉलो करने होंगे यह इंस्ट्रक्शंस

-जिम परिसर में मास्क और सेनेटाइजर का यूज मस्ट है।

-फेस शील्ड लगा कर जिम में एक्सरसाइज करनी होगी।

-दो लोगों के बीच में छह फीट की डिस्टेंस मेंटेन करनी होगी।

-एसी टेम्प्रेचर 24 से 30 डिग्री के बीच रखना होगा।

-जिम ट्रेनर या इंस्ट्रक्टर पीपीई कीट पहन कर ट्रेनिंग देंगे।

-जिम में वर्कआउट करने वालों के लिए पीने के पानी, दो जोड़ी टॉवेल और अलग जूते का इंतजाम।

-जिम में बैच निर्धारित किए जाएंगे। एक समय में मैक्सिमम 15 लोग एक साथ वर्कआउट कर सकेंगे।

-सभी लोगों को अपने ही बैच में वर्कआउट की परमिशन होगी।

-हर सेशन में 15 से 30 मिनट की गैपिंग जरूरी होगी।

-10 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग को परमिशन नहीं।

यह दिक्कतें आएंगी

-पीपीई किट पहन कर ट्रेनर कैसे ट्रेनिंग देगा ट्रेनर।

-50 केजी का भी कोई वेट उठाता है तो उसे सपोर्ट चाहिए होता है।

-किसी भी वर्कआउट में डायरेक्शन बहुत जरूरी है।

-गलत एक्सरसाइज हुआ तो बॉडी की शेप बदल जाएगी।

-30 डिग्री सेल्सियस पर एसी चलाने को कहा गया है। लेकिन वर्कआउट के बाद पसीना बहुत निकलता है।

-हर बैच शुरू करने से पहले 30 मिनट का ब्रेक लेते हुए सेनेटाइजेशन कराने का कहा गया है। दिन भर सेनेटाइजेशन कराने का भार बढ़ जाएगा।

बहुत तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए प्रयास यही है कि कुछ दिन बाद जिम को ओपेन किया जाए। गाइडलाइन में कुछ चीजें बहुत ही अव्यवहारिक हैं। ट्रेनर के लिए पीपीई किट पहनना अनिवार्य किया गया है, लेकिन यह संभव नहीं है।

-भारती राय

ओनर, एलीशिया जिम, सिविल लाइंस

करीब साढ़े चार महीने बाद आज जिम ओपेन किया। दो दिन पहले ही सेनेटाइजेशन कराने के साथ अदर अरेंजमेंट कर लिए थे। लेकिन शहर के अभी कई जिम ऐसे हैं, जो बंद है। जिन्हें ओपेन होने में एक सप्ताह से दस दिन का समय और लग सकता है।

-शुभम यादव

टू मोर फिटनेस यूनीसेक्स जिम

जार्ज टाउन

आदेश तो था कि पांच अगस्त से जिम ओपेन कर सकते हैं। लेकिन गाइडलाइन को फॉलो करने और सिस्टम बनाने में थोड़ा समय लग रहा है। इसलिए गुरुवार से जिम ओपेन करेंगे। दो फ्लोर में जिम है। स्टीम बाथ फिलहाल बंद रहेगा।

-मनीष सिंह

ओनर, स्पार्टन जिम, प्रीतम नगर

मुंबई हेड ऑफिस के आदेश पर ही हम वर्क करते हैं, फिलहाल वहां से अभी कोई आदेश नहीं मिला है। गवर्नमेंट ने तो पांच अगस्त से जिम ओपेन करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक दिल्ली हेडक्वॉर्टर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

-अमित राय

तलवरकर जिम, सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive