-कत्ल और लूट के मामले में थे वांटेड, सिटी के अलावा दिल्ली और जौनपुर तक थे सक्रिय

-एसटीएफ द्वारा पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटा गया ट्रक भी हुआ बरामद

PRAYAGRAJ: हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा। शातिर बदमाश राजधानी दिल्ली और शहर की पुलिस के साथ-साथ जौनपुर जिले के मछलीशहर पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन चुके थे। इनकी गिरफ्तारी गुरुवार रात कौंधियारा के रीवां रोड से की गई। पकड़े गए बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए के इनाम घोषित थे। इनके द्वारा लूटा गया एक ट्रक भी टीम ने बरामद किया है। यह ट्रक जारी बाजार के पास मैदा रोड से 19 जून को लूटा गया था। कई माह से टीम को इन दोनों की शिद्दत से तलाश थी।

25-25 हजार का था इनाम

स्पेशल टास्क फोर्स की टीम नैनी क्षेत्र में वांछित अपराधियों की तलाश में थी। रात करीब साढ़े दस बजे टीम के पास एक कॉल आई। कॉलर ने बताया कि रीवां रोड पर बबलू ढाबा मिश्रा बांध गांव के पास दो बदमाश मौजूद हैं। इनके पास एक ट्रक भी है। खबर की सूचना निरीक्षक अतुल कुमार सिंह व केसी राय ने शीर्ष अफसरों को दी। अधिकारियों के निर्देश पर वह उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रभंजन पांडेय सहित अन्य के साथ मौके पर जा पहुंचे। बताए गए स्थान से पकड़े दो बदमाश ट्रक के साथ पकड़े गए। एक ने अपना नाम मो। जावेद तो दूसरे ने शाहरुख उर्फ बादशाह निवासीगण रूदापुर फाफामऊ सोरांव बताया। छानबीन और पूछताछ में टीम को पता चला कि दोनों पर 25-25 हजार रुपए के इनाम घोषित थे। शाहरुख पर साउथ वेस्ट नई दिल्ली के बदरपुर थाने में हत्या व लूट और धूमनगंज व कौंधियारा में भी लूट व छिनैती के मामले दर्ज हैं। साथी जावेद पर दर्ज आधा दर्जन मुकदमे जौनपुर थाना मछलीशहर में शेष चार में तीन मामले सोरांव व एक कौंधियारा थाने में पंजीकृत है। तलाशी के दौरान दोनों के पास कुल चार हजार 640 रुपए भी टीम को मिले हैं।

जिले से दिल्ली तक क्राइम रिकॉर्ड

-बरामद ट्रक को दोनों साथियों ने गोलू, सलमान, दानिश व त्यागी के साथ फोर्ड फिएस्टा कार से लूटा था।

-जारी बाजार मैदा मोड पर ट्रक को ओवरटेक कर रोका और चालक को बंधक बना लिया।

-ट्रक के साथ चालक के पास से पांच हजार रुपए भी लूटे, बंधक बनाए गए चालक व खलासी को ऊंचाहार के आगे रोड पर छोड़ दिया।

-ट्रक के चार पहियों को खोलकर बेच दिया। मिले हुए सारे रुपये आपस में बांट लिए।

-ट्रक के एक-एक पार्ट को खोलकर बेचने के प्लान में थे।

-2016 में बदरपुर साउथ वेस्ट नई दिल्ली में टोल टैक्स ऑफिस में शाहरुख ने साथियों के साथ दो लोगों की हत्या कर लूट की थी।

Posted By: Inextlive