16

मुकदमे हैं गिरफ्तार किए गए तालिब के खिलाफ

07

असलहे लाइसेंसी हैं माफिया अतीक अहमद की फैमिली में

03

असलहे बाहुबली माफिया पूर्व सांसद अतीक के नाम हैं

03

लाइसेंस अतीक अहमद की पत्नी के नाम हैं जारी

01

पिस्टल का अतीक के भाई अशरफ के नाम था लाइसेंस

-मरियाडीह का रहने वाला है मोहम्मद तालिब

-केवल धूमनगंज थाना क्षेत्र रहा है आपराधिक क्षेत्र

-बाहुबली माफिया अतीक अहमद ने दिया एसपी सिटी उपनाम

-अतीक के लिए पुलिसवालों से लाइजनिंग करता था तालिब

PRAYAGRAJ: कई बार नाम से ज्यादा बड़ी पहचान उपनाम दिला देता है। कुछ ऐसा ही हुआ अतीक गैंग के मेंबर तालिब के साथ। मरियाडीह का रहने वाला तालिब माफिया अतीक अहमद आईएस 227 में शामिल होने से पूर्व अपने नाम से ही जाना जाता रहा। वाकपटुता में माहिर तालिब लाइजनिंग का भी मास्टरमाइंड है। गैंग में आने के बाद उसकी सक्रियता बढ़ी तो थाने से लेकर चौकी व कई बड़े अफसरों तक पहुंच बना बैठा। यह देखते हुए गैंग के सरगना अतीक ने उसे 'एसपी सिटी' उपनाम दे दिया। नए नामकरण के साथ ही तालिब पूरे गैंग में 'एसपी सिटी' के नाम से फेमस हो गया।

भरोसे पर उतरा था खरा

लाइजनर तालिब यानी 'एसपी सिटी' अतीक के इशारों पर सबकुछ करने को तैयार रहता। उसकी वफादारी के कायल गैंग लीडर अतीक उस पर अटूट भरोसा करने लगे। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में तालिब ने कई चौंकाने वाली बातें बताई। कहा कि थाने से लेकर चौकी तक के अधिकांश काम वही देखा करता था। कोई भी काम पड़ने पर गैंग लीडर अतीक 'एसपी सिटी' को बुलाने की बात किया करते। वह हर फन आजमा कर उनके भरोसे पर खरा भी उतर जाता। जहां उसकी दाल नहीं गलती खुद अतीक अहमद फोन किया करते थे। अतीक का फोन किसी कवच व अस्त्र से कम नहीं था। वह किसी न किसी तरह काम करवा ही लेता था। पुलिस विभाग से जुड़े काम करवाने में पारंगत तालिब इस तरह एसपी सिटी बन बैठा।

तालिब के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं। अतीक गैंग में उसका खास मुकाम रहा है। उसका आपराधिक क्षेत्र धूमनगंज ही है।

-दिनेश सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive