-मदरसे में नौकरी दिलाने के नाम पर चहेते छात्र से लाखों रुपये की ठगी

-तहरीर के आधार तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी खुल्दाबाद पुलिस

PRAYAGRAJ: नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये लेने वाले मदरसा हिदायतुल मुस्लेमीन दोदीपुर प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पीडि़त द्वारा डेढ़ लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया गया है। मदरसे के प्रबंधक की भूमिका पर भी उसने अंगुली उठाई है। तहरीर के आधार पर खुल्दाबाद थाना में प्रधानाचार्य व प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। देर शाम तक एक भी आरोपित गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।

झारखंड का निवासी है प्रधानाचार्य

पीडि़त शादाब आजम अंसारी घूरपुर एरिया के अमरेहा जसरा निवासी है। पुलिस को बताया है कि उसने मदरसा हिदायतुल मुस्लेमीन दोदीपुर में 2016 से 2018 तक पढ़ाई की थी। मदरसे के प्रधानाचार्य मो। अब्दुल कलाम उसे काफी मानते थे। वह उनका चहेता छात्र था। आरोप है कि 2017 में प्रधानाचार्य ने अपने पुत्र मो। मोहिउद्दीन को दिल्ली में पढ़ाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये उधार लिए। दो वर्ष में रुपये वापस करने की भी बात कही थी। 2019 में मदरसे में कई पदों पर भर्ती निकली, जिस पर उसने आवेदन किया था। उसने प्रधानाचार्य से बात की तो उन्होंने कहा कि दो लाख रुपये प्रबंधक नेहाल अंसारी को देने होंगे। उसने 14 अगस्त 2019 को डेढ़ लाख रुपए अब्दुल कलाम को दिया। कुछ दिन बाद उन्होंने पांच लाख रुपये की मांग की तो उसने देने से मना कर दिया। रुपये देने से वह कतराते रहे। चार माह बाद दिसंबर में उसके साथ अभद्रता की गई।

मिल रही है धमकी

उसने बताया कि 12 अगस्त 2020 को वह मदरसे में प्रधानाचार्य से मिलने गया था। वहां मालूम चला कि वह परिवार समेत अपने मूल निवास सरसा बांध थाना पकौडिया जिला पाकुड झारखंड चले गए हैं। किसी प्रकार उसने उनका नया मोबाइल नंबर खोजा और बात की। इसके बाद प्रधानाचार्य, उनका पुत्र व अन्य कुछ लोग मोबाइल नंबर बदल-बदलकर उसे तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस मो। अबुल कलाम मदरसे के प्रधानाचार्य निवासी झारखण्ड, मोहीउद्दीन पुत्र मो। अबुल कलाम व नहाल अंसारी प्रबंधक मदरसा निवासी हिदायतुल मुस्लेमिन दोंदीपुर शाहगंज के खिलाफ धारा 420, 406, 504, 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला काफी पुराना है। सच्चाई क्या है? यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

-विनीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक खुल्दाबाद

Posted By: Inextlive