-टीचर्स डे को खास बनाने के लिए सेंट जोसेफ कॉलेज के पुरा छात्रों ने लांच कराई वेबसाइट

prayagraj@inext.co.inò

PRAYAGRAJ: भले ही हम किसी भी एज ग्रुप के हों। लेकिन अपने स्कूल से प्यार और लगाव हमेशा बना रहता है। अगर मौका टीचर्स डे सेलिब्रेट करने का हो तो पुरा छात्र इस दिन को खास बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करते हैं। टीचर्स डे की पूर्व संध्या पर सेंट जोसफ कॉलेज के प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार और कई सीनियर और पूर्व अध्यापक-अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर फॉदर थॉमस द्वारा सेंट जोसफ कालेज एलुमनाई एसोसिएशन की ई मैग्जीन सेंपर सुरमुम और एसजेसी एलुमनाई की वेबसाइट भी लांच की गई। एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से फादर थॉमस कुमार को भी शॉल, मोमेंटो ओर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

पुराने टीचर्स का किया सम्मान

एसजेसी इलाहाबाद एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से इस मौके पर अपने टीचर्स को भी सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के एडमिन रितेश सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन व मैग्जीन की डिजाइनिंग व फ्रेम करने में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर कॉलेज की तीन विशिष्ट पूर्व अध्यापिकाओं को भी शॉल, मोमेंटो और सíटफिकेट देकर सम्मानित किया गया। म्मानित की जाने वाली अध्यापिकाओं में शहरनाज गांधी, अमृता चैटर्जी और यासमीन सुल्ताना नकवी रहीं। रितेश सिंह ने बताया कि ई मैग्जीन एक ऐसा गुलदस्ता है जो पुरानी यादों की खुशबू समेटे हुए हैं। लेकिन आज की यंग जेनरेशन भी इसे पसंद करेगी। कार्यक्रम में अभिजीत चटर्जी, (1987 बैच), समर चटर्जी (1992बैच ) मनीष मेहरोत्रा (1985 बैच), रवित सचदेव (2008 बैच) और अंकित द्योरा (2004 बैच) व अन्य बीस पुराने जोसफाइट शामिल थे। राजेश अग्रवाल (1988 बैच) ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Posted By: Inextlive