इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एंड डिग्री कॉलेजेस में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न आयोजन

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इन्स्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के तत्वावधान में डिबेट क्लब के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा वाग्मिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता स्वास्थ्य एवं स्वच्छता ही वास्तविक पूंजी है नामक विषय पर स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए करवायी गयी। एक अन्य कार्यक्रम में सीनेट हाल में पन्द्रह दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। कार्यक्रम समन्वयक प्रो। एनबी सिंह ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में हर्षिता मौर्या एवं वाद विवाद कला प्रतियोगिता में जूही ने प्रथम स्थान हासिल किया।

एनसीसी कैडेट्स ने दिखाया दम

सदन लाल सांवलदास खन्ना महिला महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट द्वारा स्वच्छता ही सेवा पर महाविद्यालय से रैली निकाली गई। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ। लालिमा सिंह ने रैली का उद्घाटन झाडू लगाकर स्वच्छता के माध्यम से दिया। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ। मधुरिमा वर्मा की अध्यक्षता में वृन्दा प्रसाद हिन्दू महिला बाल आश्रम सेवाहितकारिणी संस्था में जाकर परिसर की सफाई के जरिये प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान में सहयोग दिया। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में भी समापन समारोह आयोजित किया गया।

Posted By: Inextlive