ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बीएएलएलबी प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वालों की सूची जारी कर दी है। बीएएलएलबी में टॉप थ्री स्थान पाने वाली तीनो लड़कियां हैं। इसमें 209.81 अंक पाकर अर्चना गुप्ता ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर 200.75 अंक के साथ दिप्सी चौहान तथा तीसरे स्थान पर 199.21 अंक पाने वाली ईपसिता त्रिपाठी हैं। फ्राईडे से शुरु होने वाली बीएएलएलबी काउंसिलिंग में 168.48 अंक तक पाने वाले ऑल कैटेगरी एवं प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 27 अगस्त को प्रवेश के लिए 139.94 अंक तक पाने वाले ओबीसी, 104.94 अंक तक एससी तथा सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बीएएलएलबी में प्रवेश कार्य सुबह नौ बजे प्रवेश भवन पर शुरु होगा।

इविवि में पीजी प्रथम वर्ष में प्रवेश की कट ऑफ मेरिट

पोलिटिकल साइंस- पीजी में प्रवेश के लिए स्पोर्ट कोटा, इम्पलाई वार्ड एंड टीचर्स वार्ड को प्रवेश के लिए 26 अगस्त की सुबह 11 बजे बुलाया गया है। वहीं एससी वर्ग में प्रवेश के लिए 105.40 से 103 अंक तक पाने वालों को 29 अगस्त की सुबह 11 बजे बुलाया गया है।

हिस्ट्री- ओबीसी वर्ग में जिन्होंने 16 अगस्त को विभाग में पंजीकरण करवाया था। उन्हें 26 अगस्त तक दोपहर दो बजे के बाद तक प्रवेश लेने के लिए कहा गया है।

रुरल टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट- जनरल कैटेगरी में 107 अंक तक, ओबीसी में 48 तथा सभी एससी एवं इम्पलाई वार्ड कोटे के अभ्यर्थियों को 29 अगस्त की सुबह 9:30 बजे प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

एमकॉम- प्रवेश के लिए जनरल में 106 अंक, ओबीसी में 84 अंक, एससी में 58 अंक तथा सभी एसटी वर्ग के अलावा पीएच एवं इम्पलाई वार्ड कोटे का प्रवेश 26 अगस्त की दोपहर 12:30 बजे से होगा।

अंग्रेजी- एमए में प्रवेश के लिए ओबीसी में 90 अंक तक, एससी में 62 अंक तक तथा एसटी वर्ग में 25 अंक तक पाने वालों को 26 अगस्त की सुबह 10:30 बजे बुलाया गया है।

जुलोजी- एमएससी जुलोजी में 151 अंक तक जनरल, 150 से 109 अंक तक ओबीसी, सभी एसटी वर्ग तथा एमएससी एग्रीकल्चर जुलोजी में 70 अंक तक पाने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश 29 अगस्त की सुबह 10 बजे से होगा।

भूगोल- पीजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 151.05 अंक तक जनरल, ओबीसी में 136 अंक, एससी में 105 अंक तक, एसटी वर्ग में 53.55 तथा पीएच कैटेगरी में जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को 26 अगस्त की सुबह 10 बजे बुलाया गया है।

रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन- सामान्य वर्ग के 124.10 अंक एवं पिछड़ी जाति के 90 अंक तक पाने वाले छात्रों का प्रवेश 26 अगस्त को 11 बजे से होगा।

संस्कृत- एमए पूर्वा‌र्द्ध में प्रवेश के लिए 90 अंक तक जनरल, 45 अंक तक ओबीसी तथा 38 अंक तक एससी वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश 26 अगस्त की सुबह 11 बजे से होगा।

बायोइन्फार्मेर्टिक्स- सभी वर्गो को जो पीजीएटी में अपीयर हुए हैं। एमएससी बायोइन्फार्मेटिक्स में प्रवेश के लिए 26 अगस्त की सुबह 10 बजे बुलाया गया है।

सीएमपी डिग्री कॉलेज में पीजी प्रथम वर्ष में आज प्रवेश की कट ऑफ

हिन्दी- 70 अंक तक ओबीसी, 40 अंक तक एससी एवं सभी एसटी वर्ग

प्राचीन इतिहास- 90 अंक तक जनरल, 80 अंक तक ओबीसी, 60 अंक तक एससी एवं सभी एसटी

राजनीतिशास्त्र- सभी एसटी वर्ग

जन्तु विज्ञान- 75 अंक तक जनरल एवं ओबीसी तथा सभी एससी व एसटी अभ्यर्थी

रसायन विज्ञान- 110 अंक तक जनरल एवं ओबीसी तथा सभी एससी व एसटी अभ्यर्थी

गणित- 48 अंक तक जनरल एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

अंग्रेजी- 75 अंक तक जनरल, 55 अंक तक ओबीसी तथा सभी एससी व एसटी अभ्यर्थी

एमकाम- 80 अंक तक सभी श्रेणी

शिक्षाशास्त्र- 60 अंक तक जनरल एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

संस्कृत- 60 अंक तक सभी श्रेणी

बॉटनी- 50 अंक तक ओबीसी, 40 अंक तक एससी एवं सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थी

Posted By: Inextlive