नंबर गेम

130661 ने किया है एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई

03 चरणों में चलेगा एयू का एंट्रेंस एग्जाम

11 शहरों में बनाए गए हैं 104 सेंटर्स

58 ऑफलाइन और 46 ऑनलाइन सेंटर हैं

53 कुल परीक्षा केंद्र बने हैं प्रयागराज में

37 सेंटर्स हैं यहां ऑफलाइन और 16 ऑनलाइन

-26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में चलेगा एंट्रेंस एग्जाम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और उसके सभी संघटक कॉलेजों में एडमिशन के लिए शनिवार से एंट्रेंस एग्जाम का आगाज हो रहा हैं। यह एग्जाम तीन चरणों में कराया जाएगा, जिसकी शुरुआत 26 सितंबर से होगी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए होने वाले एग्जाम के लिए देश के कुल 11 शहरों में 104 सेंटर्स बनाए गए हैं। पांच अक्टूबर को आखिरी परीक्षा होने का बाद अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट भी डिक्लेयर कर दिया जाएगा।

ऐसा है शिड्यूल

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए एडमिशन सेल की ओर से शिड्यूल जारी किया जा चुका है। इसके अनुसार

-पहले चरण में 26 सितंबर को पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक बीएससी (मैथ और बॉयो) की परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी।

-दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से चार बजे तक बीकॉम और बीएससी होम साइंस की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।

-27 सितम्बर को पहली पाली में बीए, बीएफए और बीपीए फिर दूसरी पाली में बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा होगी।

-दूसरे चरण में 29 सितंबर को दूसरी पाली में तीन वर्षीय एलएलबी की परीक्षा होगी।

-30 सितम्बर को पहली पाली में पीजीएटी वन (परंपरागत पाठ्यक्रम) और दूसरी पाली में एलएलएम और एमकॉम की परीक्षा कराई जाएगी।

-01 अक्टूबर को दोनों पालियों में केवल पीजीएटी टू और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले को प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।

-तीसरे चरण में तीन, चार और पांच अक्टूबर को भी पीजीएटी टू और आईपीएस की प्रवेश परीक्षा होगी।

Posted By: Inextlive