आचार संहिता उलंघन के तहत की गई कार्रवाई, जल्द होगी परामर्शदात्री समिति की बैठक

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव से पूर्व आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दस छात्रनेताओं को चेताया गया है। इनमें सचिन शर्मा, आदित्य सिंह, संदीप वर्मा, उदय प्रकाश यादव, अखिलेश यादव, विकास कुमार कोल, सूरज प्रकाश हरिजन, आदर्श कुमार, विरेन्द्र सिंह चौहान एवं दुर्गेश कुमार सिंह शामिल हैं। चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरएस दुबे ने बताया कि कैम्पस में बिगड़ते पठन पाठन के माहौल को देखते हुए बहुत जल्द परामर्शदात्री समिति की बैठक होगी। उसके परामर्शनुसार छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे। चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरएस दुबे ने नोटिस जारी करके कहा है कि पोस्टर, बैनर और किसी भी राजनैतिक दल की झंडा लगी गाड़ी कैम्पस में प्रतिबन्धित है। इसका उल्लंघन किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा परामर्शदात्री समिति के समक्ष आवश्यक कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी।

सीएमपी में छात्रनेता की हालत खराब

सीएमपी डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव से पूर्व अनशन पर बैठे छात्रनेता शैलेन्द्र सिंह की हालत गुरुवार को नाजुक हो गई। शैलेन्द्र छात्रावास की समस्या, साईकिल स्टैंड की समस्या, शौचालयों की समस्या आदि को लेकर अनशन कर रहे हैं। उनके समर्थन में अजीत उपाध्याय, अंकित सिंह, अमित गुप्ता, रवि सोनकर, अमन प्रताप सिंह, शुभम सरोज आदि पहुंचे।

Posted By: Inextlive