प्रोफेसर से अनुचित व्यवहार पर डीन को जारी हुई कारण बताओ नोटिस

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के एक वरिष्ठ प्रोफेसर से अनुचित व्यवहार करने पर विधि संकाय के डीन और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जेएस सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ल ने गुरुवार को नोटिस जारी करके एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। सप्ताहभर में जवाब नहीं देने पर कार्रवाई तय की जाएगी।

छात्रों का समूह लेकर पहुंच गये थे

रजिस्ट्रार की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक प्रोफेसर जेएस सिंह पिछले दिनों छात्रों के समूह के साथ अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराए जाने के मसले को लेकर बैंक रोड स्थित एक वरिष्ठ प्रोफेसर के आवास पर पहुंच गए। जबकि, वह प्रोफेसर न तो विधि संकाय से जुड़े हैं और न परीक्षा नियंत्रक के पद पर हैं। अपने फैकल्टी के मसले को सुलझाने के लिए छात्रों के समूह के साथ किसी दूसरे फैकल्टी के आवास पर जाना संवैधानिक नहीं है। इसके अलावा यह बताया गया कि कुलपति की तरफ से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा आनलाइन मोड में 15 जुलाई से आयोजित कराने की अनुमति भी दी जा चुकी है। डीन की हैसियत से परीक्षा संबंधी मामले में सीधे परीक्षा नियंत्रक से बात करना उचित था। इसके बावजूद ऐसा नहीं करके अनुचित व्यवहार करके इविवि के नियमों को प्रभावित किया गया। ऐसे में इस मसले को इविवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

प्रोफेसर जेएस सिंह को शो काज नोटिस जारी की गयी है। इस पर उनका जवाब आने के बाद ही कुछ कह जा सकता है।

डाक्टर जया कपूर

पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive