-लोक सेवा आयोग को रिक्त पदों पर मिले तीन नए मेंबर्स

-इंटरव्यू और अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भी तेजी आने के आसार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी में मेंबर्स की कमी के कारण पेंडिंग पड़े वर्क के अब रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। सरकार की ओर से लोकसेवा आयोग में तीन नए मेंबर्स की तैनाती कर दी गई है। राज्यपाल की संस्तुति पर शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया है। इसके बाद तीनों मेंबर्स ने पदभार ग्रहण कर लिया।

अब पांच हो गई कुल संख्या

नए सदस्यों में उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व सदस्य व बीएचयू में सोशियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर रहे प्रो। आरएन त्रिपाठी, इलाहाबाद हाईकोर्ट में राज्य विधि अधिकारी रहे कल्पराज सिंह व माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के पूर्व सदस्य किशनवीर सिंह शाक्य शामिल हैं। नए मेंबर्स के पदभार ग्रहण करने के बाद आयोग में अब कुल मेंबर्स की संख्या पांच हो गई। अभी तक सिर्फ दो मेंबर्स ही तैनात थे।

निर्धारित संख्या है आठ

यूपीपीएससी में मेंबर्स की कुल निर्धारित संख्या आठ है। इनमें चार मेंबर्स का पद लंबे समय से खाली चल रहा था। जबकि जून में सुशीला सिंह व डॉ। जयराम प्रसाद वैद्य का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनके पद भी रिक्त थे। वर्तमान में आयोग अध्यक्ष के अलावा दो मेंबर्स पीके सिंह व रामजी मौर्य ही बचे थे। नए मेंबर्स के आने से यूपीपीएससी के कार्यो को रफ्तार मिलेगी। इससे पीसीएस 2018 इंटरव्यू में भी तेजी आएगी। इसके साथ ही सीधी भर्ती का इंटरव्यू भी जल्द पूरा करके रिजल्ट जारी किया जा सकेगा। इसके अलावा सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018, खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2019, कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग) परीक्षा 2019, पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा सहित अनेक परीक्षाओं की तैयारी तेज होगी।

छह साल का होगा कार्यकाल

यूपीपीएससी के मेंबर्स की आयुसीमा 62 साल व कार्यकाल अधिकतर छह वर्ष का तय है। अगर किसी मेंबर्स की आयु छह सालों में कार्यकाल पूरा होने के पहले ही 62 वर्ष हो जाती है। तो उनका कार्यकाल पहले ही खत्म हो जाता है। ऐसे में कार्यकाल और निर्धारित आयु सीमा दोनों में जो पहले पूरी होगी।

Posted By: Inextlive