माल-पार्क रहे फुल, सुरक्षा इंतेजाम रहे पुख्ता

prayagraj@inext.co.in

वेलेंटाइन डे फ्राइडे को सबने अपने अंदाज में सेलीब्रेट किया। यूथ इसे लेकर क्रेजी दिखे। माल और पार्क फुल रहे। सिनेमा हाल में भी यूथ की अच्छी खासी संख्या दिखी। रेस्टोरेंट में वेलेंटाइन डे पर कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया लेकिन सजाया इस ढंग से गया था कि युगल फुल एंज्वॉय कर सके। कुछ कपल ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए मैरेज प्लान तक कर लिया था। फैमिली के सहयोग से उन्होंने इस प्लान को अंजाम तक पहुंचाया।

बैंक की जॉब के दौरान हुआ था इश्क

फ्राइडे को दिन में कैंटोंमेंट एरिया में स्थित डीएसओआई गेस्ट हाउस में अनूठे अंदाज में शादी हुई। सात फेरों के साथी बने अल्लापुर के रहने वाले शांतनू सिंह पालीवाल और अल्मोड़ा उत्तराखंड की रहने वाली ममता। 2012 में दोनों का सेलेक्शन भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर हुआ था। ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आये और लव स्टोरी शुरू हो गयी। दोनों ने तय किया था कि शादी करेंगे लेकिन तब जब पूरा परिवार साथ खड़ा हो। डेट भी दोनों ने फिक्स कर रखी थी कि वेलेंटाइन डे ही होगा। नौकरी के साथ रिश्ता भी आगे बढ़ता रहा। ममता की पोस्टिंग वर्तमान समय में दिल्ली के गाजीपुर ब्रांच में मैनेजर की पोस्ट पर है। शांतनू को जॉब पसंद नहीं आयी तो उन्होंने रिजाइन करके आईएएस की तैयारी शुरू कर दी। इस बीच में उन्होंने खुद का बिजनेस भी शुरू किया। परिवारवालों को मनाने का दोनों का प्रयास रंग लाया और वे शादी के लिए तैयार हो गये। शुक्रवार को वेलेंटाइन डे के मौके पर दोनों परिवारवालों की मौजूदगी में जीवनसाथी बन गये। जयमाल के समय पूरा प्रिमाइस हैप्पी वेलेंटाइन डे से गूंजता रहा।

Posted By: Inextlive