40 मॉडल टॉयलेट बनवाने जा रहा है नगर निगम

निगम के हर जोन को मिलेंगे पांच मॉडल टॉयलेट, दो महीने में पूरा होगा निर्माण

prayagraj@inext.co.in

स्मार्ट सिटी प्रयागराज में कई ऐसे एरिया हैं, जो पब्लिक गैदरिंग हब के रूप में चिह्नित हैं। यहां पब्लिक यूटिलिटी की व्यवस्था न होने से लोगों को काफी दिक्कत होती है। लोगों को आस-पास की गलियों में या फिर इधर-उधर भागना पड़ता है। इस प्रॉब्लम को हमेशा के लिए दूर करने के लिए नगर निगम प्रयागराज सिटी के पांच जोन में 40 मॉडल कम्युनिटी टॉयलेट बनवाने जा रहा है। इसके जरिए निगम पूरे शहर को कवर करने का प्रयास किया है। वैसे चिन्हित किये गये 90 प्रतिशत मॉडल टॉयलेट के लिए प्लेस सिविल लाइंस, कचहरी, बैंक रोड, जॉनसेनगंज, खुल्दाबाद एरिया में हैं।

खुले में कोई खड़ा न मिले

नगर निगम के जिम्मेदारों का कहना है कि हर उस एरिया पर कम्युनिटी टॉयलेट बनेगा, जहां से लोगों का सबसे ज्यादा आना जाना है। सिविल लाइंस से जॉनसेनगंज की तरफ जाने वाले निरंजन डॉट पुल के पास, यूनिवर्सिटी रोड पर, जॉनसेनगंज चौराहा, सिविल लाइंस में नवाब युसुफ रोड पर तीन टॉयलेट बनवाने का निर्णय लिया गया है। 40 कम्युनिटी टॉयलेट बनवाने पर नगर निगम करीब 8.24 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसे पांच पैकेज में डिवाइड किया गया है। प्रत्येक पैकेज में आठ प्लेसेज को सेलेक्ट किया गया है।

पैकेज ए-1

यूनिवर्सिटी घंटाघर के सामने

बिजली विभाग के सामने नाले पर जॉनसेनगंज पुल के पास

कश्यप होटल के सामने नवाब युसुफ रोड

ग‌र्ल्स हाईस्कूल बाउंड्री के सामने लाल बहादुर शास्त्री रोड

अमित दीप मोटर्स कार्नर के सामने एल्गिन रोड

प्रयाग महाविद्यालय कैंपस के अंदर एल्गिन रोड

खुल्दाबाद सब्जी मंडी में पिंक टॉयलेट

जिला विद्यालय निरीक्षक कैंपस एमजी रोड

पैकेज ए-2

यूपी स्मॉल स्केल इंडस्ट्री निगम लिमिटेड कैंपस में जहरूल हसन रोड

भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज के सामने जहरूल हसन रोरू

होटल अजय एंड मारुति सर्विस सेंटर के बीच में लाल बहादुर शास्त्री रोड

एजी ऑफिस के पास सरोजनी नायडू मार्ग

पत्रिका चौराहा

सर्विस लेन पर जागृति हॉस्पिटल के पास थार्नहिल रोड

बिशप जॉनसन स्कूल के सामने हाईकोर्ट रोड

खुल्दाबाद सब्जी मंडी

पैकेज ए-3

कॉर्नर ऑफ चर्च लेन डायमंड जुबली हॉस्टल के सामने

रजवाड़ा फास्ट फूड के पास जीएस हॉस्टल कैंपस कार्नर मोती लाल नेहरू रोड

रेल विद्युत मंडल के पास किड्जी स्कूल के सामने नवाब युसुफ रोड

रॉयल होटल कैंपस नवाब युसुफ रोड

न्यू गंगोत्री गार्डेन चौराहा क्लाइव रोड

मॉडर्न वाइन शॉप के पास क्लाइव रोड

फुटपाथ पर इंद्रा आईवीएफ के पास कमला नेहरू रोड

पैकेज ए-4

अभिषेक एंड कंपनी पेट्रोल पंप के बीच भारद्वाज चौराहा

राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी के सामने साइड ग्रीन लैंड में एमजी रोड

कैंपस में गवर्नमेंट शिशु ट्रेनिंग कॉलेज एमजी मार्ग

डायट कैंपस के पास सेंट पोल चर्च कमला नेहरू रोरू

जॉनसेनगंज चौराहे के किनारे खाली जमीन पर

गांधी बाल विद्यालय के पास नवाब युसुफ रोड

हेल्थ डिपार्टमेंट कैंपस के पास हनुमान मंदिर कमला नेहरू रोड

सादियापुर मोहल्ला शास्त्रीनगर

पैकेज ए-5

लक्ष्मी टॉकीज चौराहा दिव्यांशी टोल प्लाजा के पास फलवाले के पीछे मास्टर जहरूल हसन रोड

बैंक रोड चौराहा

मेडिकल कॉलेज कैंपस के अंदर चिंतामणि रोड

यूनियन चर्च के पास द टॉक ऑफ द टाउन के सामने लाल बहादुर शास्त्री रोड

गवर्नमेंट प्रेस के सामने श्रम हितकारी केंद्र के बाहर सरोजनी नायडू मार्ग

खुल्दाबाद जोनल ऑफिस

बेली हॉस्पिटल

हाईकोर्ट रोड पर

नगर निगम की योजना की खास बातें

1,64,95,968 एक पैकेज का होगा बजट

5 पैकेज यानी 40 मॉडल कम्युनिटी टॉयलेट बनाने पर खर्च होगा 8,24,79,840 रुपया

2 महीने के अंदर पूरा करना होगा मॉडल कम्युनिटी टॉयलेट का निर्माण

30 जुलाई को फाइनल होगा टेंडर

सिटी के बिजनेस एरियाज और बड़ी संख्या में छात्रों के मूवमेंट वाले प्लेसेज पर टॉयलेट बनवाने का प्रस्ताव किया गया है। इसका बड़ा फायदा महिलाओं को होगा।

अभिलाषा गुप्ता नंदी

मेयर, प्रयागराज

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत शहर में पब्लिक यूटिलिटी की समस्या को दूर करने के लिए कम्युनिटी टॉयलेट बनवाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। 30 जुलाई को टेंडर फाइनल होने के बाद जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। दो महीने का समय 40 कम्युनिटी टॉयलेट बनवाने के लिए निर्धारित किया गया है।

सतीश कुमार

चीफ इंजीनियर, नगर निगम प्रयागराज

Posted By: Inextlive