- अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: देश के लिए अपना जीवन अर्पित करने वाले क्रांतिकारी शहीद अशफाक उल्ला खां की 120वीं जयंती पर कृतज्ञ शहरियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद ए आजम भगत सिंह स्मारक समिति की ओर से भव्य आयोजन हुआ। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में हुए आयोजन के दौरान शहीद अशफाक उल्ला के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए लोगों ने उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्य वक्ता प्रो। वल्लभ ने अशफाक उल्ला के जीवन और उनके कार्यो पर विस्तार से चर्चा की।

ब्रिटिश हुकूमत के दबाव के बाद भी नहीं मांगी माफी

वरिष्ठ समाज सेवी संजय कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत ने अशफाक उल्ला को कई प्रकार का लालच दिया और दबाव बनाया। उसके बाद भी उन्होंने काकोरी कांड आदि के लिए मांफी नहीं मांगी। वो हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रबल पक्षधर थे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजू मरकरी ने भी अपने विचार रखें। जयंती समारोह का संचालन महासचिव राज बहादुर गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन प्रो। श्याम बिहारी जायसवाल ने किया। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से कोविड 19 को लेकर जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन किया गया। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive