उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से विज्ञापन संख्या 46 के तहत हुआ था चयन

उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी किया है दिशा निर्देश, आधार कार्ड लाना होगा अनिवार्य

ALLAHABAD: उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग इलाहाबाद से विज्ञापन संख्या 46 में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर की आसन व्यवस्था का काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें भूगोल, समाजशास्त्र, विधि, वनस्पति विज्ञान एवं बीएड में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर की काउंसिलिंग 02 सितम्बर से 19 सितम्बर के मध्य होगी। इस बावत आदेश संयुक्त शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय डॉ। प्रीति गौतम की ओर से जारी किया गया है। इससे पहले प्रथम चरण में कई विषयों की काउंसिलिंग पहले ही सम्पन्न करवाई जा चुकी है।

निर्धारित तिथि पर पहुंचना जरूरी

बताया गया है कि उशिसे आयोग से चयनित अभ्यर्थियों की आसन व्यवस्था के लिये निदेशालय से संबंधित पत्र जारी किये जा रहे हैं। अभ्यर्थी विषयवार निर्धारित तिथि व समय पर अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आरक्षण संबंधित अभिलेख लेकर आयेंगे। सभी दस्तावेज मूलरूप में, छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना होगा। काउंसिलिंग से वंचित होने वालों के विकल्प पर तत्काल विचार नहीं किया जायेगा। काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही छूटे अभ्यर्थियों पर विचार किया जा सकेगा।

उशिसे आयोग से चयनित अभ्यर्थियों की आसन व्यवस्था के लिये निदेशालय से संबंधित पत्र जारी किये जा रहे हैं। सभी विषयों की काउंसिलिंग सितम्बर में होगी। इसके लिये सभी पहले से तैयारी कर लें।

डॉ। प्रीति गौतम, संयुक्त शिक्षा निदेशक

Posted By: Inextlive