अतीक अहमद की पत्‍‌नी ने सपा व कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं संग एडीजी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

ALLAHABAD: पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्‍‌नी शाइस्ता परवीन व कांग्रेस और सपा के कई पूर्व विधायक व पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को एडीजी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोप लगाया कि पूर्व सांसद अतीक अहमद व पूर्व विधायक अशरफ समेत सपा के कई नेताओं पर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे दर्ज करके उन्हें फंसा रही है। अतीक की पत्‍‌नी ने कर्नलगंज थाने में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट को फर्जी बताया। सपा व कांग्रेस नेताओं ने एडीजी एसएन साबत को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

फर्जी मुकदमें दर्ज करने का आरोप

कुछ दिन पहले राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल ने कर्नलगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व विधायक अशरफ और उनके 24 समर्थकों और 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस सिलसिले में शनिवार को विरोध में पूर्व सांसद की पत्‍‌नी शाइस्ता परवीन सैकडों कार्यकर्ताओं और सपा व कांग्रेस के नेताओं के संग एडीजी कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार, धर्मराज सिंह पटेल, एमएलसी वासुदेव यादव, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, हाजी परवेज टंकी, अंसार अहमद, विनोद चंद्र दूबे, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष रिचा सिंह, उपेंद्र सिंह, वजीर खां, पार्षद सरफराज अहमद, अनीस अहमद, किशोर वाष्णेय, फुजैल हाशमी निजामुद्दीन, परवेज अख्तर अंसारी आदि ने एडीजी कार्यालय पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शाइस्ता परवीन ने एडीजी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। साथ ही पति पर दर्ज फर्जी मुकदमों को खत्म करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गवाह उमेश पाल फर्जी मुकदमों के जरिए ब्लैकमेलिंग करता है। एडीजी ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

Posted By: Inextlive