-प्रॉपर्टी के बारे में जुटाई जा रही है डिटेल, कई अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर

पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से बुधवार को पुलिस ने पूछताछ की और उनके करीबियों की तलाश में भी जुटी रही। धूमनगंज और खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छानबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि अवैध रूप से बनाई गई संपत्ति के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

पुलिस के मुताबिक, पूर्व सांसद अतीक, उनकी पत्नी शाइस्ता, छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ व साढ़ू इमरान के नाम कुल नौ शस्त्र लाइसेंस हैं। लाइसेंस निरस्त होने के बाद पांच असलहे तो जमा कर दिए गए, लेकिन चार नहीं जमा किए। इसमें अतीक के दो, अशरफ का एक व इमरान का एक असलहा शामिल है। बुधवार को इन्हीं असलहों के बारे में जानकारी लेने के लिए खुल्दाबाद पुलिस चकिया स्थित अतीक के घर पहुंची। फिर उनकी पत्नी से पूछताछ की गई। इसके साथ ही अलग-अलग मुकदमों में फरार आसिफ दुर्रानी, इमरान जई व खचौली की तलाश में इंस्पेक्टर खुल्दाबाद विनीत सिंह व इंस्पेक्टर धूमनगंज शमशेर बहादुर जुटे रहे। मंगलवार को भी सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ इन आरोपितों के घर पर छापेमारी की थी, मगर कोई गिरफ्त में नहीं आ पाया था।

फरार अभियुक्तों की संपत्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

बृजनारायण सिंह, सीओ

Posted By: Inextlive