अधिवक्ता उमेश पाल व उनके दो गनर की हत्या में अहम रोल प्ले करने वाले गिरफ्तार पांचों अभियुक्त चौदह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में बुधवार को जेल भेज दिए गए.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस के जरिए पांचों को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी दिनेश गौतम की कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के लिए अदालत के द्वारा चार अप्रैल 2023 की अगली डेट नियत की गई है। जेल भेजे गए अभियुक्त मो। कैश व राकेश की निशानदेही पर पुलिस के जरिए मंगलवार को माफिया अतीक अहमद के टूटे हुए दफ्तर से अवैध असलहों का जखीरा बरामद व 72 लाख 37 हजार रुपये बरामद किए थे।

अतीक के पुराने वफादार हैं दो शातिर
जेल भेजा गया शातिर कैश अहमद 16 वर्षों से माफिया अतीक अहमद का वफादार गाड़ी चालक था। अतीक के जेल जाने के बाद वह उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन इशारे पर काम करने लगा.राकेश कुमार अतीक अहमद का पुराना और भरोसेमंद नौकर था। धूमनगंज के सुलेमसराय जयंतीपुर में 24 फरवरी को हुई उमेश पाल व उनके गनर संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह की हत्या के बाद पुलिस शूटरों व नामजद लोगों की तलाश में है। इसके लिए कई टीमें लगाई गई हैं। बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व इन दोनों को एसटीएफ की टीम धूमनगंज इलाके से गिरफ्तार कर ली। पूछताछ में दोनों के जरिए कई चौंकाने वाले रहस्य पुलिस टीम को बताई गई। इनके द्वारा प्रकाश में लाए गए धूमनगंज के नियाज अहमद व जयंतीपुर के मो। सजर और कर्नलगंज कटरा के अरशद को भी टीम के द्वारा दबोच लिया गया। इन पाचों से की गई पूछताछ में पुलिस को मालूम चला था कि माफिया अतीक अहमद के जर्जर कार्यालय में शूटरों का मजमा अब भी लगता है।

अतीक की पत्नी व उमेश पाल मर्डर केस की इनामी शाइस्ता परवीन के कहने पर चालक कैश अहमद लाखों रुपये उसी बिल्डिंग में छिपा कर रखा है। इतना मालूम चलने के बाद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा फोर्स के साथ अतीक के कार्यालय पर छापा मार दिए। मंगलवार को कई गई इस छापेमारी में अतीक के खण्डहर हुए दफ्तर से एक विदेशी सहित कई पिस्टल व 72 से भी अधिक रुपये बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक उमेश पाल की हत्या में इन पांचों में कैश व राकेश को रेकी करने एवं अन्य तीनों को दूसरे अहम रोल दिए गए थे। पांचों मिल कर कचहरी से ही उमेश पाल पर नजर गड़ा लिए थे। खैर, धूमनगंज पुलिस द्वारा इन पांचों को बुधवार की सुबह मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की कोर्ट में पेश किया गया। अदालत के द्वारा पांचों को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने चार अप्रैल की डेट नियत की है। अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि अब अगले महीने की नियत डेट पर पांचों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक कैश और राकेश माफिया अतीक अहमद के वफादार और गहरे राजदार गुर्गे हैं।

शाइस्ता की अर्जी पर अब 24 को होगी सुनवाई
अवयवस्क दो बेटों की जानकारी के लिए शाइस्ता परवीन की ओर से कोर्ट में अर्जी दी गई थी। खुली रिपोर्ट मांगते हुए कोर्ट ने आदेश दिया था कि धूमनगंज पुलिस द्वारा सही जानकारी अदालत को दी जाय। पुलिस के जरिए सही सूचना नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करनते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम के जरिए धूमनगंज इंस्पेक्टर को अवमानना नोटिस भेजी गई। आदेश दिए गए थे कि 22 मार्च 2023 को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होकर इंस्पेक्टर धूमनगंज कारण स्पष्ट करें। नियत तिथि पर भी पुलिस के द्वारा कोर्ट में शाइस्ता परवीन के बेटों को लेकर जानकारी तो दूर इंस्पेक्टर उपस्थित नहीं हो सके। बुधवार की सुबह 22 मार्च को कोर्ट खुलते ही चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन व स्थापना दिवस को देखते हुए जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा सर्व सम्मति से न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में शाइस्ता परवीन की अर्जी पर सुनवाई के लिए अदालत के द्वारा 24 मार्च 2023 की डेट नियत की गई है।

उमेश पाल मर्डर केस के विवेचक द्वारा कोर्ट में बुधवार को पेश किए गए पांच अभियुक्तों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए मो। कैश व केश उर्फ लाला की निशादेही पर अतीक के कार्यालय से अवैध असलहे व लाखों रुपये बरामद किए गए थे। अवयस्क बेटों को लेकर शाइस्ता की ओर से दी गई अर्जी पर अब 24 मार्च की डेट कोर्ट ने नियत किया है।
गुलाबचंद्र अग्रहरि, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी

Posted By: Inextlive