-फ्लाइट से बयान लेने गई पुलिस टीम से बोले माफिया अतीक अब कोर्ट में कहूंगा अपनी बात

-कुल 14 मामलों में विवेचकों द्वारा जेल के अंदर अतीक अहमद से किए गए सवाल जवाब

PRAYAGRAJ: अहमदाबाद जेल की सलाखें भी पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के चेहरे पर शिकन नहीं ला पाई। सिर पर साफा व मूंछ पर ताव और सरगना वाले अंदाज में जेल के अंदर उनकी जिंदगी कट रही है। बयान लेने के लिए पुलिस टीम उनके पास जेल में पहुंची तो वह बैरक में सीमेंट से बनाए गए चबूतरे नुमा बेड पर बैठा हुआ था। अंदर पहुंची पुलिस टीम ने जेल के अंदर ही मुलाकात की। यह सब सोमवार को लौट आई बयान लेने गई टीम के एक मेंबर द्वारा बताया गया। बारी-बारी कुल 14 मामलों में उनसे विवेचकों द्वारा सवाल किए गए। सबसे ज्यादा और देर तक सुरजीत और अल्कमा और हत्याकांड पर सवाल किए। टीम के हर सवाल का जवाब अतीक का जवाब ना में रहा। उसने स्पष्ट किया कि जो भी कहना होगा अब कोर्ट में कहेंगे।

बयान लेने गई पुलिस टीम लौटी

माफिया अतीक का बयान न होने से कई मुकदमों की विवेचना अब तक पूरी नहीं हो सकी। ऐसे में कोर्ट से आदेश लेकर धूमनगंज इंस्पेक्टर अरुण कुमार चतुर्वेदी सहित पांच दरोगा व इंस्पेक्टर कैंट नीरज वालिया के साथ एक उपनिरीक्षक फ्लाइट से शनिवार रात अहमदाबाद पहुंचे थे। एयरपोर्ट से सभी रात में ही कारागार अधीक्षक को टीम के आने की खबर दी गई। रविवार सुबह टीम अहमदाबाद कारागार पहुंची। जेल प्रशासन द्वारा टीम को अतीक के पास बारी-बारी भेजा गया। टीम के एक मेंबर ने बताया सबसे पहले देवरिया जेल में प्रॉपर्टी डीलर की पिटाई मामला, राजरूपपुर में 2016 का जितेंद्र हत्याकांड, राजू पाल के गवाह उमेश पाल को धमकी, रंगदारी, जमीन कब्जाने के मामले थे। पूर्व सांसद खुद पर लगाए गए आरोप को सिरे से खारिज करते रहे। 2015 में हुए अल्कमा और सुरजीत हत्याकांड में टीम ने सवाल किया कि घटना की साजिश रचने से लेकर दोनों की हत्या में वह शामिल रहे। पूर्व सांसद ने जवाब दिया कि इस मामले से उनका कोई वास्ता नहीं है। आखिरी में उन्होंने कहा कि वह अपना जवा अब कोर्ट में ही देंगे। इस तरह टीम उनके बयान दर्ज कर सोमवार को वापस आ गई।

Posted By: Inextlive