- दोनों के कब्जे से पुलिस को मिला था लग्जारी कार व बम

PRAYAGRAJ: सिविल लाइन्स स्थित एक घर से पकड़े गए अतीक गैंग के मल्ली और मोहम्मद अरमान से अधिकारियों ने कई घंटों पूछताछ की। दोनों के पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।

पकड़े गए दोनों शातिर बदमाश एक मकान पर कब्जा करने पहुंचे थे, तभी इसकी जानकारी एडीजी जोन प्रेम प्रकाश को मिली। जिसके बाद मकान पर भारी फोर्स के साथ दबिश देकर अतीक गैंग के सक्रिय सदस्य मल्ली और अरमान को हिरासत में लिया गया था।

टॉप टेन अपराधियों में शामिल है मल्ली

एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि मल्ली के पास से तीन बम, कैश और मोबाइल बरामद हुआ। वहीं मकान के बाहर कार में मौजूद अरमान के पास से दो बम और मोबाइल बरामद हुआ है। इसके अलावा वहां से बरामद लग्जरी गाडि़यों को सीज कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि मल्ली के खिलाफ विभिन्न थानों में 19 मुकदमें दर्ज हैं और वह एक मामले में वांछित था। मल्ली जनपद के टॉप टेन अपराधियों में भी शामिल है। वहीं अरमान के खिलाफ विभिन्न थानों में सात मुकदमें दर्ज हैं और वह सिविल लाइंस थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। मल्ली के खिलाफ जुलाई में प्रॉपर्टी डीलर जैद से रंगदारी समेत संगीन धाराओं में धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज है।

Posted By: Inextlive