जयंति पर याद किये गये केपी ट्रस्ट के संस्थापक मुंशी काली प्रसाद कुलभाष्कर, आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

केपी ट्रस्ट के संस्थापक मुंशी काली प्रसाद की जयंति गुरुवार को केपी इंटर कॉलेज में मनाई गई। चीफ गेस्ट केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह रहे। अध्यक्षता डॉ। सुधा प्रकाश ने की। विशिष्ट अतिथि केपी ट्रस्ट के महामंत्री एसडी कौटिल्य रहे। सभी ने केपी ट्रस्ट के विस्तार के लिए मुंशी काली प्रसाद के पदचिह्नों पर चलने का आहवान किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने म्युजिकल योग, लघु नाटिका कोविड-19 की प्रस्तुति देकर सभी को कोरोना से बचाव के प्रति सजग किया। उत्कर्ष सिंह ने एकल गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस दौरान ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व अन्य आयोजनों में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ। संजय, ओपी सिंह, प्रदीप कुमार, अरुण वर्मा, प्रदीप सिन्हा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य दिनेश श्रीवास्तव, सुदीप कुमार, उमेश कुमार खरे, एससी मिश्र आदि मौजूद रहे।

कुलभास्कर में आयोजित हुई गोष्ठी

कुलभास्कर आश्रम कृषि इंटर कॉलेज में प्रात: आठ बजे मुंशी काली प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद विद्यालय में संगोष्ठी हुई। कार्यक्रम की शुरुआत काली प्रसाद वंदना से हुई। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अशर्फी लाल दिनकर, डॉ। बृजेश खरे भी मौजूद रहे। केपी ट्रेनिंग कालेज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ। अंजना श्रीवास्तव ने मुंशी काली प्रसाद के व्यक्तित्व पर चर्चा की। उन्होंने प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को भी याद किया। इस अवसर पर डॉ। शरद श्रीवास्तव, डॉ। प्रियंका सिंह, डॉ। नमिता साहू, डॉ। राजेश कुमार पांडेय, अतुल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शक्ति शर्मा ने किया।

Posted By: Inextlive