6 अगस्त को मंडल के चार जिलों में कराई जाएगी परीक्षा

बजे से 12 तक पहली पाली में होगी परीक्षा

2 बजे से पांच तक दूसरी पाली का होगा इम्तिहान

2 परीक्षा केंद्र में किया गया है बदलाव, रहें सावधान

8 पर्यवेक्षक लखनऊ विश्वविद्यालय से करेंगे परीक्षा की निगरानी

52 हजार 170 अभ्यर्थी दोनों पालियों की परीक्षा में होंगे शामिल

12 बजे दोपहर से 02:30 तक एमएनएनआइटी में चला प्रशिक्षण

208 पर्यवेक्षक विश्वविद्यालय की तरफ से किए गए हैं नियुक्त

104 केंद्र हैं बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए प्रयागराज में सर्वाधिक

500 मीटर केंद्र की परिधि वाली फोटोकापी की सभी दुकान रहेंगी बंद

प्रयागराज

छह अगस्त को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) के 148 केंद्रों पर आफलाइन मोड में परीक्षा कराई जाएगी। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय को मंडल के केंद्रों का नोडल बनाया गया है। गोपनीयता के लिहाज से परीक्षा कराने वाली टीम को बुधवार को एमएनएनआइटी में प्रशिक्षित किया गया।

-----------

प्रयागराज -----104 केंद्र ----- 39,610 अभ्यर्थी

कौशांबी ----- 6 केंद्र ----- 2,660 अभ्यर्थी

फतेहपुर ----- 13 केंद्र ----- 400 अभ्यर्थी

प्रतापगढ़ ----- 25 केंद्र ----- 9,500 अभ्यर्थी

दिक्कत हो तो करें फोन

सिविल लाइंस स्थित सीपीआइ परिसर में कंट्रोल रूप स्थापित किया है। परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या पर 0532-2256207 पर फोन कर सकते हैं। रोस्टरवार तरीके से छह शिक्षकों की तैनाती की गई है।

Posted By: Inextlive