नए वित्तीय वर्ष के पहले महीने अप्रैल में है तमाम हाली डे


प्रयागराज ब्यूरो । नया वित्तीय वर्ष 2023-24 एक अप्रैल यानी कल से शुरू होने जा रहा है। बता दें कि अप्रैल में बारह दिन बैंकों में छुट्टी होने से ग्राहकों को भारी झटका लग सकता है। उन्हें बैंकिंग से जुड़े अपने सभी काम प्लानिंग के तहत निपटाने होंगे। अगर चूके तो नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। छुट्टियों का यह क्रम एक अप्रैल से शुरू होकर महीने के लास्ट तक यूं ही जारी रहेगा।तीन अप्रैल को खुलेगा बैंक


सबसे पहले तो महीने की शुरुआत में ही दो दिन बैंक बंद रहेगा। एक अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग और दो अप्रैल को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। यह तीन अप्रैल से कंटीन्यू होंगे। अप्रैल में कुल पांच संडे हैं जब बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा दो शनिवार भी बैंकों में कोई कामकाज नही होगा। साथ ही महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे और ईद उल फितर के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे। लांग वीकेंड से बैंक वालों की बल्ले बल्ले

अप्रैल का महीनो बैंक कर्मचारियों के लिए कई सौगात लेकर आया है। इस महीने दो लांग वीकेंड पड़ रहे हैं। इनमें पहला वीकेंड 7 से 9 और दूसरा वीकेंड 14 से 16 अप्रैल को होगा। यानी तीन दिन तक अवकाश का मजा मिलेगा। इसके अलावा अप्रैल का महीना छुट््टी के साथ समाप्त होगा। तीस अप्रैल को भी रविवार है। जानिए किस किस दिन बंद रहेगा बैंक

एक अप्रैल- बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग2 अप्रैल- रविवार4 अप्रैल- महावीर जयंती7 अप्रैल- गुड फ्राइडे8 अप्रैल- सेकंड सैटरडे9 अप्रैल- रविवार14 अप्रैल- बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती16 अप्रैल- रविवार22 अप्रैल- चौथा शनिवार23 अप्रैल- रविवार30 अप्रैल- रविवार(अप्रैल में एक अवकाश ईद उल फितर का भी होना है)ग्राहक अधिक स्मार्ट हो चुके हैं। वह बैंकिंग के लिए प्लानिंग करके चलते हैं। कई लोग इंटरनेट बैंकिंग का सहारा लेते हैंं, जिस पर अवकाश का फर्क नही पड़ता है। अप्रैल में ग्राहकों को स्मार्ट बैंकिंग का परिचय देना होगा।समीर गांधी, चीफ मैनेजर त्रिवेणी शाखा एसबीआई प्रयागराज

Posted By: Inextlive