पंचायत चुनाव के मद्देनजर देर शाम पड़ोसी जनपदों से आने वाले वाहनों की ली गई तलाशी

PRAYAGRAJ: पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने पड़ोसी जनपदों व प्रदेशों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। बैरिकेडिंग कर जिले के इंट्री प्वाइंट पर इलाकाई थानों की पुलिस को एक्टिव कर दिया गया है। निगरानी की मानीटरिंग में एसपी गंगापार, यमुनापार और एसपी सिटी भी लगाए गए हैं। बार्डर पर सख्त चेकिंग के बाद प्राइवेट सेल्फ गाडि़यों को इंट्री की इजाजत दी गई।

प्रत्याशियों पर भी नजर

चौबीस घंटे बाद पंचायत चुनाव की वोटिंग सुबह होते ही शुरू हो जाएगी। देर शाम प्रचार का शोर थम गया। गुपचुप तरीके से लोग वोटरों के बीच शागिर्द छोड़कर माहौल बनाने में जुटे रहे। लालगोपालगंज, मऊआइमा, फूलपुर, जंघई, बरौत, नारीबारी, शंकरगढ़, मांडा रोड व पूरामुफ्ती कानपुर रोड बार्ड पर चेकिंग बढ़ा दी गई। इन स्थानों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग के निर्देश दिए गए। देर शाम यहां से जिले में इंट्री करने वाली गाडि़यों की सख्त चेकिंग हुई। खासकर लक्जरी वाहनों पर पुलिस की नजर टिकी रही।

मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी

मतदान केंद्रों पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।

पुलिस के मुताबिक वीडियोग्राफी के जरिए अराजकतत्वों व शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर नजर रखी जाएगी।

केंद्रों पर बवाल या हंगामा करने वालों को इसी फुटेज से ट्रेस कर पुलिस दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

कंधे पर होगा बॉडी ऑन कैमरा

मतदान के दिन केंद्रों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के कंधे पर बॉडी ऑन कैमरा मौजूद होगा।

ताकि किसी भी तरह की हरकत उस कैमरे में रिकार्ड की जा सके।

पुलिस जवानों से अभद्रता का मामला हो या पब्लिक से हाथापाई। जवानों के कंधे पर लगे यह कैमरे सब कुछ रेकार्ड करेंगे।

जिधर भी इस कैमरे को कंधे पर लगाकर जवान घूमेंगे उसमें सब कुछ अपने आप रेकार्ड होता जाएगा।

यह कैमरा शासन द्वारा पुलिस विभाग को पहले ही मुहैया कराए जा चुके हैं।

पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के इंट्री वाले प्वाइंट पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बार्डर के थानों को चेकिंग के सख्त निर्देश दिए गए हैं। मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एसएसपी

Posted By: Inextlive