तमंचा व कारतूस भी बरामद, लुट की कई घटनाओं में थे वांक्षित

टीम को एसएसपी ने किया पुरस्कृत, गैंगस्टर की कार्रवाई का निर्देश

ALLAHABAD: मेजा पुलिस ने बुधवार की रात बाइक लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सौरभ मिश्रा, पंकज, सौरभ गौतम, हिमांशु और लल्लन के पास से पुलिस ने दो तमंचा, कारतूस, मोबाइल और लूट तथा चोरी की 15 बाइकें बरामद की हैं।

चोरी की 15 बाइक बरामद

एसएसपी नितिन तिवारी व एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने गुरूवार की शाम मीडिया को बताया कि 20 जून को बरी गांव के पास अधिवक्ता श्याम बहादुर से लूट हुई थी। उनके भाई संदीप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लुटेरों की तलाश में इंस्पेक्टर मेजा गजानंद चौबे, एसएसआई अनिल वर्मा, एसआई राकेश राय, संतोष कुमार व दिनेश मौर्या को लगाया गया था। बुधवार देर रात पुलिस ने मंडी परिषद सिरसा के पास घेराबंदी कर पांच बदमाशों को दबोचा। पकड़े गए बदमाशों में मेजा थाना क्षेत्र के उरुवा गांव निवासी सौरभ मिश्रा उर्फ आकाश पयासी, औता गांव निवासी सौरभ गौतम उर्फ कान्हा व हिमांशु गौतम, लोटाढ़ गांव का पंकज सोनी और तेंदुआ कला निवासी लल्लन उर्फ राकेश सोनकर का नाम शामिल है। तलाशी में इनके पास से दो तमंचा, चार कारतूस, लूट व चोरी की 15 बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में पांचों ने पुलिस को बताया कि वे शहर के अलग-अलग स्थानों से बाइक चुराते हैं। एसएसपी ने शातिरों को पकड़ने वाली टीम को इनाम देते हुए अभियुक्तों पर गैंगस्टर लगाने का निर्देश दिया है।

Posted By: Inextlive