सोशल मीडिया पर छा गया बाइकाथन
प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित बाइकथॉन इवेंट ने शहर भर में धूम मचा दी। इस रैली में सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया और हर पल का आनंद लिया। छोटे बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं सभी ने कार्यक्रम के दौरान जमकर सेल्फी ली और रील्स बनाई। इसे फटाफट पोस्ट किया और देखते ही देखते कमेंट और लाइक करने वालों की लाइन लग गई। इस तरह से बाइकाथन कुछ मिनटों में ही सोशल मीडिया पर छा गया। सुबह से शाम तक यही सिलसिला चलता रहा। शाम तक बाइकाथन गूगल में ट्रेंड कर रहा था। कोई भी मूव नही किया मिस
रैली में भाग लेने वाले युवाओं ने अपनी साइकिलों के साथ टी-शर्ट्स, कैप्स पहने और विभिन्न स्टेजों पर सेल्फी लेकर इस इवेंट को और जीवंत बनाया। सेल्फी ज़ोन का हर कोना लाइव हो गया। जिसमें सहभागी और लकी ड्रॉ विजेता भी शामिल थे। हर एक ने अपने मोबाइल से समूह सेल्फी, साइकिल चलाते हुए सेल्फी, और टी-शर्ट तथा कैप्स के साथ सेल्फी लेकर इस पल को कैप्चर किया। इस इवेंट में न केवल सेल्फी का चलन था बल्कि महिलाओं ने रील्स और वीडियो भी बनाए और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया। इस तरह, बाइकथॉन का प्रचार सिर्फ शहर में ही नहीं बल्कि देशभर में हुआ। फिटनेस के साथ-साथ लोगों ने इस इवेंट का हर पहलू का पूरा आनंद लिया।