महिला की हत्या कर बोरे में बॉडी भरकर साइकिल से जा रहा था ठिकाने लगानेसाइकिल में बंधे बोरे से टपकते ब्लड को देख दिव्यांग ने कड़ी मशक्कत से रोका तो आरोपित भाग निकलाचार बच्चों की मां रीता देवी 37 को बेरहमी से हत्या करने के बाद क्रूर हत्यारे ने खून से सनी बॉडी को एक बोरे में भर कर बांध दिया. फिर बोरे में भरी बॉडी को अपनी साइकिल के पीछे रखकर बांध दिया. इसके बाद बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए साइकिल लेकर चल पड़ा. कौंधियारा एरिया के नचना और आबा के बीच नहर की पटरी से वह चला जा रहा था. बोरे से टपकते ब्लड को देख एक दिव्यांग को शक हुआ. उसने आवाज दिया तो हत्यारे ने साइकिल की स्पीड बढ़ा दी. इसके बाद भी दिव्यांग ने कोशिश नहीं छोड़ी और पीछा करता रहा. फाइनली उसे कामयाबी मिल ही गयी. उसने पास पहुंचकर शातिर की साइकिल के चक्के में डंडा डाल दिया. इससे साइकिल डिस्बैलेंस हुई तो कातिल साइकिल सहित बोरे में बंधी बॉडी छोड़कर भाग निकला. बात ग्रामीणों को मालूम चली तो मौके पर भीड़ लग गई. प्रधान पहुंचे और खबर पुलिस को दिए. पुलिस पहुंची कर छानबीन की तो उसकी पहचान हुई और पूरा मामला सामने आया.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रीता देवी कौंधियारा एरिया के रमगढ़वा टिकरी गांव निवासी अरुण कुमार की पत्नी थी। अरुण कुमार बुधवार को पैतृक गांव सरायइनायत एरिया के सहसो गया हुआ था। पुलिस की छानबीन में कई तथ्य प्रकाश में आए हैं। बताया गया कि रीता का गांव के ही अच्छे गुप्ता से काफी नजदीकी थी। करीब पंद्रह दिन पूर्व अच्छे ने रीता को एक मोबाइल दिया था। इस बात को लेकर रीता के देवर विनोद का अच्छे से विवाद हुआ था। बुधवार सुबह पति घर से निकला तो परिजनों को दवा लेने की बात बताकर रीता भी निकल गई थी। बताते हैं कि इसके बाद कहीं उसे अच्छे गुप्ता मिल गया। वह उसकी हत्या किया फिर बॉडी को बोरे में भर दिया। बोरे में भरी बाडी को ठिकाने लगाने के लिए वह साइकिल से नहर के रास्ते ले जा रहा था। नहर की पटरी से गुजर रहे एक दिव्यांग की नजर साइकिल में बंधे बोरे से टपक रहे ब्लड पर पड़ी। उसे शक हुआ और आवाज दिया तो अच्छे गुप्ता साइकिल की रफ्तार तेज कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए रीता के घर पहुंची तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। मृतका के देवर विनोद की तहरीर पर पुलिस अच्छे गुप्ता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

बिछिया व मोबाइल से खुला राज
जिस साइकिल में रीता की बोरे में भर कर बॉडी बांधी गई थी उसी के हैंडिल में एक थैला भी पुलिस को लटका हुआ मिला। चेकिंग में थैले से पुलिस को रीता की चांदी की बिछिया, मुंदरी, एक डायरी और मोबाइल व चैन पट्टी मिली। इसी मोबाइल हाथ लगा तो पुलिस को कातिल का पता लगाने में देर नहीं लगी। मोबाइल के जरिए पुलिस रीता के घर पहुंची और पूछताछ की। उसके घर वालों ने जो बातें बाईं उसमें पुरानी रंजिश को लेकर अच्छी पर कत्ल का आरोप लगा।

कत्ल का आशनायी बताया गया कारण
पुलिस की तफ्तीश में यह बात भी सामने आई कि आरोपित अच्छे मृतका रीता से भी फोन पर बातें किया करता था।
कहा यह जा रहा है कि तीन बच्चों का बाप अच्छे गुप्ता, रीता से इश्क फरमाया करता था।
मोबाइल को लेकर उसके देवर विनोद से विवाद की बात पुलिस की जांच में भी सामने आई है।
पूरी घटना की वजह प्रेम प्रसंग और विवाद ही मानी जा रही है।
अच्छे की तलाश में थाना पुलिस के साथ एसओजी और क्राइम ब्रांच को भी अफसरों ने लगाया गया है।
देर रात तक संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश देने में जुटी रही।

कातिल और कत्ल की वजह दोनों मालूम चल गई है। मृतका के देवर की तहरीर पर नामजद मुकदमा लिखा गया है। आरोपित की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद आगे कुछ बताया जा सकता है।
सौरभ दीक्षित एसपी यमुनापार

Posted By: Inextlive