11मुठभेड़ नौ महीने में हुई जिले के अंदर08अपराधी पुलिस की गोली से हुए जख्मी39अपराधी कुल मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार49तमंचा व 48 कारतूस पुलिस की बरामद12बम मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों से मिले वायरल वीडियो में मंगेतर के सामने छेड़खानी करने वाला मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तारनौ महीने में जिले के अंदर पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ की है ये 11वीं घटनाक्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: जिले के अंदर अपराधियों के जेहन से पुलिस का खौफ बेदम होता जा रहा है. मनबढ़ हुए बदमाश व शोहदे पुलिस टीम पर फायरिंग करने से तनिक भी नहीं डर रहे हैं. इस वर्ष अब तक बदमाशों से पुलिस से मुठभेड़ की कुल 11 घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें 11वीं मुठभेड़ शुक्रवार रात मंगेतर के सामने युवती से छेड़खानी करने वाले अभियुक्त से हुई. गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर अभियुक्त ने फायर झोंक दिया था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पांव में लगी. गोली लगने के बाद वह शोहदा पुलिस की पकड़ में आया. इसके पहले नौ महीने में 10 मुठभेड़ की घटनाएं हुई थीं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। घटनाओं को अंजाम देने के बाद भागने वाले चंद बदमाश पुलिस से भी खौफ नहीं खा रहे हैं। जान पर खेलकर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है। इन नौ महीनों के अंदर गंगापार में मुठभेड़ की कुल 04 घटनाएं हुईं। जबकि यमुनापार में दो बार ऐसा हुआ जब गिरफ्तारी में गई पुलिस पर हमला किया गया। यह बात दीगर थी कि जान बचाने के लिए पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने के बाद शातिर पकड़े गए। गौर करने वाली बात यह है कि सर्वाधिक मुठभेड़ की 05 घटनाएं नगरीय क्षेत्र में हुईं हैं। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात गंगापार के मऊआइमा इलाके में पुलिस टीम गश्त पर थी। खबर मिली कि एक बदमाश रामफल इनारी में बन का पूरा नहर पुलिया के पास मौजूद है। पुलिस पहुंची तो गाड़ी देखते ही बदमाश जवानों पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से घायल होने के बाद वह पकड़ में आया। छानबीन और पूछताछ में मालूम चला कि वह जख्मी गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कैफ पुत्र रजीउद्दीन है। वह मऊआइमा थाना क्षेत्र के सिसई सिपाही का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर मंगेतर के सामने युवती से छेड़खानी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो की जांच और पूछताछ में युवती से छेड़खानी करने वाले युवकों वसीक, जकारिया और माशूक का नाम प्रकाश में आया। इनके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर ली गहराई से छानबीन में जुट गई। गहन छानबीन हुई तो पुलिस को मालूम चला कि छेड़खानी करने वालों में कैफ भी शामिल था। कैफ का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस उसकी भी तलाश शुरू कर दी थी। रात में गश्त के दौरान पता चला कि छेड़खानी का आरोपित कैफ रामफल इनारी के पास मौजूद है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। वह देखते ही तमंचे से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। उसके द्वारा की गई फायरिंग से पुलिस के जवानों की जान खतरे में आ गई। यह देखते हुए पुलिस भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की गोली कैप के पांव में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। उसके गिरते ही पुलिस दौड़कर दबोच ली। उसके साथ छेड़खानी में शामिल रहे वसीक बुलडोजर से सहम गया। वायरल वीडियो को देखकर वह घर छोड़कर भाग गया था। पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची तो उसके शरीर की हड्डियां काम उठीं। वह बगैर देर किए खुद थाने में सरेंडर कर दिया था। फिलहाल घटना में शामिल माशूक अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को सोरांव एरिया का एक युवक मंंगेतर से मिलने के मऊआइमा गया था। दोनों को एकांत में पाकर कैफ साथियों के साथ युवती से अश्लील हरकत, मारपीट की था। उसकी इसी हरकत का वीडियो वायरल हुआ था। मुठभेड़ में पकड़े गए कैफ के पास से एक तमंचा व कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं।

मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उसके आपराधिक रेकार्ड भी आसपास के थाने से खंगाले जा रहे हैं। यदि और मुकदमे पाए गए तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभिषेक अग्रवालएसपी गंगापार

Posted By: Inextlive