धूमनगंज एरिया में हुई घटना, उल्टे पांव लौटे बदमाश

ALLAHABAD: एक बुजुर्ग व्यापारी के साहस ने पिस्टलधारी बदमाशों को बैकफुट पर ला दिया। बुजुर्ग की हिम्मत ने बाइक से दिनदहाड़े लूट करने पहुंचे बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया। जानकारी के मुताबिक 75 वर्षीय रामजी केसरवानी चीनी व्यवसायी हैं। उनकी धूमनगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर शाप है। फ्राईडे को दोपहर एक ग्रे कलर की अपाचे बाइक से दो बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे।

बाइक से पहुंचे थे दोनो बदमाश

इसमें सवार एक बदमाश ने बाइक स्टार्ट करके रखी थी जबकि दूसरा बदमाश पिस्टल लेकर रामजी की शॉप की ओर दौड़ा। वह काउंटर की तरफ लपककर कैश का दराज खींचने लगा। एकाएक हुए इस घटनाक्रम से रामजी सकपका गये। लेकिन, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने पिस्टलधारी बदमाशों को जोर का धक्का देते हुये दराज को बन्द करके चाबी दूसरी तरफ फेंक दी। इसके बाद वे जोर जोर से चिल्लाने लगे। उनकी हिम्मत से घबराये बदमाशों ने लोगों को अपनी तरफ आता देखा तो बदमाश अपनी बाइक की तरफ भागे। इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से बड़ी तेजी से टीपी नगर होते हुये निकल भागे। घटना की जानकारी धूमनगंज पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

Posted By: Inextlive