- जनपद के छह विकासखंडों के राजस्व गांवों में लगेंगे शिविर

पहली जुलाई से होगी नियमित शुरुआत,रविवार को 49000 कोविशील्ड और दो हजार डोज कोवैक्सीन भेजी गई है

कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले अधिक से अधिक लोगों को टीके लगाने की सरकारी मंशा सोमवार से रफ्तार पकड़ेगी। विभाग टीके का सभी इंतजाम लेकर खुद ग्रामीणों के पास जाएगा। राजस्व ग्रामों में शिविर लगेंगे, वहीं रजिस्ट्रेशन होगा और टीके लगाए जाएंगे। इसकी नियमित शुरुआत तो पहली जुलाई से होगी लेकिन ट्रायल के तौर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का खास अवसर चुना गया है।

सुबह दस से शाम चार बजे तक लगेगा टीका

सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक टीकाकरण होगा। अभी यह शिविर विकासखंड कौडि़हार, होलागढ़, सोरांव, कोटवा, चाका और जसरा के राजस्व गांवों में होगा। इन गांवों में 17 जून से मुनादी भी कराई जा रही है। जनपद के 92 केंद्रों में प्रत्येक दिन टीकाकरण का लक्ष्य फिलहाल करीब 15 हजार है लेकिन 21 जून को लक्ष्य 23000 कर दिया गया है। रविवार को 49000 कोविशील्ड और दो हजार डोज कोवैक्सीन भेजी गई है।

गांव में लगने वाले शिविर में जो भी लोग आएंगे उन्हें सिर्फ अपना पहचान पत्र लेकर आना होगा। मौके पर ही रजिस्ट्रेशन होगा और टीके लगाए जाएंगे।

डा। तीरथलाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

Posted By: Inextlive